- कलाकारों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
- मिथिला विवि के 22 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का संगीतमय फुहार, हुंकार और झंकार
मिथिलारोहण उत्सव : दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय युवा महोत्सव मिथिलारोहण के दुसरे दिन 16 प्रतियोगिताओं में युवाओं का जलवा दिखा।
बुधवार को सीएम साइंस कॉलजे में चार वेन्यू में कुल 16 प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें मिथिला विवि के 22 महाविद्यालों के छात्र-छात्राओं का सीगतमय फुहार, हुंकार और झंकार देखने को मिला।
अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को जोनल लेवल पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए मिथिला विवि की ओर से भेजा जायेगा। प्रतिभागियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।
पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। कलाकारों के प्रस्तुति आकर्षक मुद्रा, भाव-भंगिमा और हुंकार के साथ किया, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। कलाकारों के विशेष साज-सज्जा, परिधान और वाद्य यंत्रों के तालमेल के साथ उनकी प्रस्तुति देखते ही बन रही थी।
उनके प्रभावशाली प्रस्तुतियों को दर्शकों के साथ प्रतिभागियों ने भी खूब सराहा। प्रतिभागियों ने लोक कला, संस्कृति परम्पराओं को चित्रित करते हुए मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नृत्य-नाटिका की शैली में प्रस्तुत ग्रुप सांग वेस्टर्न, इंस्ट्रुमेंटल सोलो-सोलो गीत और संगीत ने लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया।
राज्य के तीज त्योहारों और परम्पराओं का बखूबी बखान करते हुए प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे थे। कलाकरों की ओर से प्रस्तुत संगीत दर्शकों को खूब भाया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान मिथिला विवि के 22 महाविद्यालयों के प्रतिभागी, सीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रेम कुमार प्रसाद, मिथिलारोहण आयोजन समिति के सचिव प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, सहायक प्राध्यापक डॉ. अभय कुमार झा, सहायक प्राध्यापक अभय सिंह साथ ही सीएम साइंस कॉलेज के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में दर्शक कार्यक्रम व विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठाते रहे।
मिथिलारोहण उत्सव : चार वेन्यू में बांटकर 16 प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मिथिलारोहण उत्सव के दूसरे दिन सीएम साइंस कॉलेज के परिसर में चार वेन्यू में बांटकर 16 प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। डॉ. सुषमा रानी के वेन्यू एक में क्लासिकल वोकल-सोलो, लाइट वोकल-सोलो, वेस्टर्न-सोलो, मिमिक्री और वन एक्ट प्ले प्रतियोगिताएं हुई। डॉ. निधी झा के वेयन्य दो में क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल (पेरक्यूशन) सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल (नन पेरक्यूशन) सोलो, वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो-सोलो और ग्रुप सांग वेस्टर्न का आयोजन हुआ।
वहीं डॉ. डीपी साह के वेन्यू चार में ऑन स्पॉट पैंटिंग, पोस्टर मैकिंग, फोटोग्राफी और कॉलेज मैकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सभी प्रतियोगिताओं में कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी इवेंट में बच्चों की प्रतिभा देखते ही बन रहा था।
सीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रेम कुमार प्रसाद और मिथिलारोहण आयोजन समिति के सचिव प्रो. दिलीप कुमार चौधरी व कॉलेज के अन्य प्राध्यापक धूम-धूमकर इवेंटों का निरीक्षण कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ा रहे थे। बुधवार की 16 प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को 24 तारीख को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। साथ ही इन चयनित प्रतिभागियों को जोनल लेवल पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जायेगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram