
अमृता अस्पताल का उद्घाटन कर बोले मोदी-अमृत बेला में मिला आशीर्वाद
PM Modi Faridabad and New Chandigarh Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने 2600 बेड के अमृता अस्पताल का उदघाटन किया। अब कुछ ही देर में प्रधानमंत्री पंजाब के लोगों को होमी भाभा कैंसर अस्पताल की सौगात देंगे। मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में बने इस अस्पताल के बाद पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पहुंचे सीएम मान
पंजाब के गवर्नर न्यू चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। वहीं भगवंत मान और उनकी कैबिनेट कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए लोग जुटने लगे हैं। वहीं रैली के काले कपड़े पहन कर आने वालों को पुलिस ने रोक दिया।
कुछ ही देर में मोहाली पहुंचेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवा दो बजे मोहाली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे 2:35 तक न्यू चंडीगढ़ आएंगे।
हरियाणा में हर घर में पाइप से पहुंच रहा पानी
मोदी ने कहा कि तीन वर्ष पहले देश ने जल जीवन मिशन जैसे देशव्यापी अभियान की शुरुआत की थी। इन तीन वर्षों में देश के 7 करोड़ नए ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया जा चुका है। हरियाणा आज देश के उन अग्रणी राज्यों में है, जहां घर-घर पाइप से पानी की सुविधा से जुड़ चुका है।
अमृत बेला में मिला आशीर्वाद का अमृत
मोदी ने कहा कि देश ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया है। हमारे इस अमृत काल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं। देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। मुझे खुशी है कि अमृत काल की इस बेला में मां अमृतानंदमयी के आशीर्वाद का अमृत भी देश को मिल रहा है।
भारत में इलाज एक सेवा है
फरीदाबाद में अमृत अस्पताल के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां, इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है। हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है।
मोदी के स्वागत की रिहर्सल
न्यू चंडीगढ़ में होने वाली रैली में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कैसे होगा, इसकी रिहर्सल की जा रही है।
Previous Post: दरभंगा शहर के लाल बाग स्थित अजंता बूट हाउस में इनकम टैक्स का छापा मारा गया
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel