अगले महीने पटना आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधानसभा अध्यक्ष के आग्रह पर दी सहमति
अगले महीने पटना आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधानसभा अध्यक्ष के आग्रह पर दी सहमति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा के शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। हालांकि तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जून में कार्यक्रम रखा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार की शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें पटना आकर स्मृति स्तंभ के उद्घाटन का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
विजय सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री अमृत महोत्सव के अवसर पर विधानसभा भवन शताब्दी समापन समारोह में भाग लेने तथा बिहार विधायिका को आशीर्वचन प्रदान करने के लिए सहमति दे दी है।
मुलाकात के दौरान विजय सिन्हा ने स्मृति स्तंभ के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री से शताब्दी स्मृति पार्क, अतिथिशाला एवं विधानसभा के सौ साल के सफर से संबंधित संग्रहालय के शिलान्यास के लिए भी अनुरोध किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। इन परियोजनाओं की संकल्पना के लिए विधानसभा अध्यक्ष की सराहना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सामाजिक-नैतिक संकल्प अभियान के चित्र और पांच सामाजिक अभिशापों से मुक्त, वरदानों से युक्त तथा सम्मानों से पूर्ण परिवार से संबंधित चित्र दिए, जिसे देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।
जिलों में बाल युवा संसद एवं बुद्धिजीवियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम को भी सराहनीय कदम बताया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel