CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहार

देश की सुरक्षा और सेना को कमजोर करेगा मोदी की अग्निपथ योजना-महबूब आलम

विलासपुर-हायाघाट के पिछड़ेपन और बाढ़-जलजमाव के सवालों को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया

दलित,गरीब और अल्पसंख्यकों की एकजुटता समय का तकाजा

गरीबों के कर्जमाफी,बिजली बिल की माफी और राशन-रोज़गार के लिये आंदोलन तेज होगा-धीरेन्द्र

देश व युवा विरोधी अग्निपथ योजना वापस लेने, दमन रोकने, युवा नेता तारिक अनवर को जेल से रिहा करने, राशनकार्ड रद्द करने का फैशला वापस लेने, नफरत व विभाजनकारी नीति के खिलाफ शनिवार को हायाघाट पुराना थाना परिषर में नागरिक एकजुटता सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोग शामिल हुए। बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी हुई। सभा का संचालन भाकपा(माले) प्रखंड प्रभारी जंगी यादव ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा, मुख्य वक्ता भाकपा(माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम, जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, वरिष्ठ नेता आर के सहनी, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, संतोष कुमार यादव, मोहम्मद लालू, डॉ सोएब, पप्पू पासवान, मो. जमालुद्दीन, अली मोहमद्द, फूलों देवी, मंजू देवी, राम विलाश मंडल, शंभु यादव सहित कई लोगो ने संबोधित किया।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को देश के करोड़ों करोड़ लोगों के रोज़ी-रोटी की चिंता नही है।देश का बहुसंख्यक आबादी भूख से परेशान है,युवा रोज़गार को लेकर बेहाल हैं और पूरा देश मंहगाई से त्रस्त है।

Best Private University
CLICK THE LINK TO APPLY ONLINE | ADVERTISEMENT

लेकिन सरकार नफरत और विभाजन की राजनीति कर रही है और मंदिर-मस्जिद विवादों में मुल्क को उलझाए रखना चाहती है।आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना से देश की सुरक्षा और सेना कमजोर होगा।सेना की तैयारी कर रहे लाखों नौजवानों के सपनों पर बुलडोज़र चलाने वाली मोदी सरकार है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जो सरकार मुस्लिमों पर बुलडोज़र चला रही थी,वही सरकार नौजवानों के रोज़गार पर बुलडोज़र चला रही है।पूरे देश की जनता पर मंहगाई का बुलडोज़र चला रही है और लूटने की खुली छूट अम्बानी-अडाणी को दे रही है।हायाघाट व विलासपुर के नागरिकों के शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि जलजमाव,बाढ़ और ऊपरी सड़क पुल की मांगों को विधानसभा में उठाएंगे।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाजपा-आरएसएस के सामने नतमस्तक हो गए हैं और वे दलित-गरीबों को उजाड़ने का फरमान जारी कर रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिये एकबार फिर बड़ी एकता बनानी होगी और गंगा जमुनी संस्कृति की साझी विरासत को बुलंद करनी होगी।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हायाघाट में लाल झंडा का आंदोलन मज़बूत हो रहा है।

माले नेता जंगी यादव के नेतृत्व में 15हज़ार दलित-गरीब खेग्रामस का सदस्य बने हैं।लाल झंडा की मज़बूती से ही अशोक पेपर मिल चालू होगा,रामेश्वर जुट मिल चालू होगा और बाढ़ व जल जमाव से मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में दलित-गरीबों के साथ साथ मुस्लिम बिरादरी के लोग माले में शामिल हो रहे हैं।उन सबों का स्वागत है क्योंकि इससे जनता के आंदोलन का कारवां आगे बढ़ेगा।माले नेता ने कहा कि बिहार में भूख,आर्थिक तंगहाली और कर्ज से दबकर आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन दिल्ली-पटना की सरकार सोयी हुई है।

भ्रष्टाचार पुराने सारे रिकार्ड्स तोड़ रहे हैं।सरकार एकतरफ राशन छीन रही है तो दूसरी तरफ गरीबों के घरों पर बुलडोज़र चला रही है।उन्होंने कहा कि गांव गांव के मज़दूर-किसानों के आंदोलन और शहरों के छात्र-युवा आंदोलन को एक करने की जरूरत है क्योंकि मोदी की सरकार देश पर अम्बानी-अडाणी का कम्पनी राज़ कायम करना चाहती है।

भाकपा माले महागठबंधन को विस्तारित और मज़बूत करते हुए बिहार से 1974 जैसा ऐसा आंदोलन को आगे बढ़ाने में लगी है जो मोदीराज को दिल्ली की सल्तनत से बाहर करेगा।आपातकाल के खिलाफ लोकशाही आंदोलन की जीत होगी।आपातकाल विरोधी दिवस का यही संकल्प है जिसे हम सबों को आगे बढ़ाना होगा!

वही भाकपा(माले) प्रखंड प्रभारी जंगी यादव ने कहा कि हायाघाट अकराहा से इनमाइत बांध तक ओवरब्रिज पूल का मुद्दा सरक से लेकर सदन तक गूंजेगा। उन्होंने इस लड़ाई में जनता से सहयोग की अपील की है।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

देश की सुरक्षा और सेना को कमजोर करेगा मोदी की अग्निपथ योजना-महबूब आलम

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button