CALL NOW 9999807927 & 7737437982
उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ के सामने अल्पसंख्यक मंत्री को मोहसिन रजा ने दिया धक्का

योगी आदित्यनाथ के सामने अल्पसंख्यक मंत्री को मोहसिन रजा ने दिया धक्का, कुर्सी के लिए खींचतान देख मजे ले रहे लोग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा कुर्सी के लिए भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी मंच पर बैठने पहुंचे ही थे। इस बीच दानिश अंसारी भी बगल के सोफे पर बैठने लगे तभी दूसरी तरफ से पूर्व मंत्री मोहसिन रजा भी ठीक उसी जगह आ गए, जहां दानिश अंसारी लगभग बैठ गए थे। मोहसिन रजा ने उन्‍हें रोकते हुए खुद बैठने लगे, इतना ही नहीं मोहसिन रजा ने दानिश अंसारी को धकेलते हुए दूसरे सोफे पर बैठने का इशारा किया।

वायरल वीडियो पर लोगों ने यूं ली चुटकी

सपा नेत्री जूही सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कुर्सी। @mukhiyajee007 नाम के एक यूजर ने लिखा,”ऐसे कौन करता है, बहुत ही गलत हरकत है। खैर बीजेपी में कुछ भी हो सकता है।” @gaurav5pandey नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- जूनियर, सीनियर लखनऊ के हैं और अदब बिल्कुल नहीं है। @SushilVerma_ नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा,”कुर्सी का चक्कर बाबू भैया।” @iswatantrayadav नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – स्टूल लाना भूल गए।

@sp_kumarnavdeep नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया कि घोर अन्याय हो गया इनके साथ तो, फोटो और कुर्सीजीवी सब एक टीम में। @aakhan_IT नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – यह तो बिल्कुल गलत बात है, कोई इस तरह से बेइज़्ज़ती करता है कि मौजूदा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जी ने जगह छीन लिया। @rsmaurya1964 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ये तो जैसे केशव प्रसाद मौर्य हो गए।

@Adarshpara नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया,”पिछले 5 साल मीडिया स्टूडियो में ऐसे ही कुर्सी छीन रहे थे, पार्टी ने कुर्सी छीन ली लेकिन कुर्सी का मोह गया नहीं, अब बदतमीजी पर उतर आए हैं। पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने मौजूदा मंत्री के साथ कैसा व्यवहार किया देखिए।” @VeereshpandeyG नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- ऐसा पहली बार नहीं हुआ, ये पहला इस वजह से लग रहा है कि ये पहली बार क़ैमरे में क़ैद हुआ है। इसको पूर्व मंत्री जी का स्वभाव कहें या कुर्सी छीनने की तड़प, जिन्होंने इनकी कुर्सी ले ली उन्ही को धकियाये दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस मसले पर दोनों ही मंत्रियों ने जवाब देने से मना कर दिया है।

Previous Post: Pariksha pe Charcha: एग्जाम प्रेशर पर बोले पीएम- हम पर चुनाव में दबाव बनाया जाता है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button