सांसद ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जीत हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामना दिए
दरभंगा :– सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू को ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर संपूर्ण मिथिलावासी की ओर से बधाई एवं शुभकामना दिया।
दो पंक्ति “हम अनुगामी उन पावों के,आदर्श लिए जो बढ़ी चली।
“बाधाएँ जिन्हें डिगा न सकी,जो संघर्षों में भी डटी रही” गाकर, उन्होंने कहा कि ऐसी आदिवासी समाज की बेटी को देश के सर्वोच्च पद का उम्मीदवार नामित करने हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि प्रथम जनजातीय महिला महामहिम मुर्मू को प्रत्याशी बनाना प्रधानमंत्री मोदी के समदर्शी सोच को दर्शाता है। जहां पिछले राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने एक दलित परिवार के बेटे और निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को इस पद के लिए नामित कर एक नजीर पेश किया था।
सांसद ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ एनडीए के सभी घटक दल एवं राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को मत देने वाले सभी दलों के प्रति आभार व्यक्त किया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel