शुक्रवार को नई दिल्ली में दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट से मुलाकात कर दरभंगा सहित पूरे मिथिला में पर्यटन के क्षेत्र में बुनियादी विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा किया।
सांसद डॉ ठाकुर ने मोदी सरकार के पर्यटन मंत्रालय की प्रशाद योजना में पुनौरा धाम को शामिल करने हेतु मंत्री अजय भट्ट को बधाई दिया। उन्होंने ने कहा कि पुनौरा धाम के विकास हेतु वह पूर्व में केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण साह से कई बार मुलाकात कर चुके है।
सांसद ने मिथिला एवं उत्तर बिहार के केंद्र दरभंगा में अवस्थित प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल मां श्यामा माई मंदिर परिसर में पर्यटन संबंधी बुनियादी सुविधाओं के विकास करने का आग्रह पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से किया था, जिसके आलोक में मंत्री द्वारा प्रक्रियात्मक कारवाई हेतु राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है।
उन्होंने ने कहा कि दरभंगा शहर के हृदयस्थली में विशाल भूभाग पर यह मंदिर स्थापित है और इसका अपना पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व है। इस परिसर में अवस्थित सभी मंदिर अपने आप में एक अलग ऐतिहासिक कलाकृति को सहेजे हुआ है।
इसके अलावा सांसद डॉ ठाकुर ने विश्व प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक धरोहर दरभंगा राज किला को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने एवं इसका समुचित संरक्षण एवं संवर्धन करने ,बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर एवं उसके पूरे परिसर के सौंदर्यीकरण एवं शहर के तीनो मुख्य तालाबों को जोड़ कर पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने सहित कई अन्य विषयों पर मंत्री से चर्चा किया।
सांसद ने कहा कि दरभंगा राज किला सैकड़ों वर्ष पुराना है और कई सौ एकड़ में फैला है। उन्होंने कहा की यह किला अपने आप में अद्भुत एवं अद्वितीय है। यहां के भव्य महल एवं किला की वास्तुकला अति दुर्लभ है। ऐसे में इसकी महत्ता को देखते हुए इसका संरक्षण एवं संवर्धन आवश्यक है।
सांसद ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना आवश्यक है, ताकि यह सिर्फ किताबों के पन्नो तक सीमित न हो जाए।
सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि शहर के मध्य में तीन ऐतिहासिक और विशाल जलाशय अवस्थित है। जो दरभंगा शहर का मुख्य आकर्षण है। उक्त तीनों तालाब को आपस में जोड़कर इसे पर्यटन हब के रूप में विकसित हो जाने से रोजगार का एक बड़ा अवसर सृजित होगा। उन्होंने कहा कि कुशेश्वर स्थान स्थित बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मिथिला का देवघर माना जाता है, जहां लाखो श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने आते है।
सांसद ने कहा दरभंगा में एयरपोर्ट शुरू हो जाने से यहां पर्यटन क्षेत्र में विकास की काफी संभावना है। उन्होंने कहा मिथिला में पर्यटन क्षेत्र में विकास होने से स्थानीय स्तर पर कई प्रकार के रोजगार का सृजन होगा। सांसद ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी देशवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है।
वहीं सांसद डॉ ठाकुर ने सुरक्षा दृष्टिकोण को मद्देनजर रखते हुए दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ से करवाने हेतु पर मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel