आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने गौड़ाबौराम प्रखंड के उपस्वास्थ्य केन्द्र नाड़ी में लगे आयुष्मान भारत प्रखंड स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन फीता काटकर किए।
दरभंगा। आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने गौड़ाबौराम प्रखंड के उपस्वास्थ्य केन्द्र नाड़ी में लगे आयुष्मान भारत प्रखंड स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन फीता काटकर किए। इस दौरान सांसद डॉ ठाकुर ने वहां आमलोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा का जानकारी लिया।
वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि अभी हमलोग आजादी का 75 वां साल मना रहे है और भारत की विकास यात्रा एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य जो कि मूलभूत सुविधाओं में से एक है, इसे मजबूत करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सबसे अधिक प्रयास किया जा रहा है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल व सशक्त नेतृत्व में देश आज विकास के नए आयाम को छू रहा है। आज देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य और अनेकों जन स्वास्थ्य योजना चल रहा है। सांसद डॉ ठाकुर ने कहा मोदी सरकार ने कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है और कई खास स्कीम भी चला रही है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
मोदी सरकार ने बजट के जरिए आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का तोहफा देश के लोगों को देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया बजट असाधारण है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को किफायती बनाने और इसकी सुलभता को अगले स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है, इसको देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि कोविड के समय पूरी दुनिया ने भारत के ताकत को देखा है और इस क्षेत्र में भारत का लोहा पूरी दुनिया ने माना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भारतीय चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों की मांग दुनिया भर में बढ़ेगी। आने वाले दिनों में भारत पर विश्व की निर्भरता और बढ़ेगी।
भारत की मेडिकल शिक्षा, भारतीय डॉक्टर और नर्सेज की मांग बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य सेवा के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपना रही है, जिसके तहत केवल उपचार ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
सांसद डॉ ठाकुर ने प्रमुख स्वास्थ्य योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ योजना सहित कई योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के द्वारा सरकार उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक दवाई बाजार मूल्य से कम दाम पर मरीजों को उपलब्ध करवा रही है।
सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 130 करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य हित में एक सपना देखा था, जिसे साकार करने के लिए केंद्र सरकार ने ऐसे मिशन की शुरुआत की है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की बहुत बड़ी ताकत है।
सांसद ने आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज की सुविधा मुहैया कराता है।
उन्होंने कहा कि आज देश भर में पीएम केयर फंड के माध्यम से सैकड़ों ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हो चुका है। सांसद ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत में 22 एम्स सहित कई सुपर स्पेशलिटी एवं अन्य अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।
सांसद डॉ ठाकुर ने चिकित्सकों तथा चिकित्साकर्मियो को आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील होने की नसीहत देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा में तत्पर चिकित्सक तथा कर्मी ईश्वर का दूसरा रूप समझे जाते हैं इसलिए वे लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझे तथा आम नागरिकों के प्रति जिम्मेदार बनें।
इस कार्यक्रम में डॉ. ए के मिश्रा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर प्रसाद, डॉ रामजी वर्मा, ,डॉ वसंत राम, डॉ राधाकृष्ण झा, डॉ अर्चना कुमारी, बी एच एम प्रदीप सिन्हा, बीसीएम संतोष भगत,जिला परिषद सदस्य अजय यादव, छेदी साहु, मुखिया रश्मि चौधरी, रंजीत सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता माधव कुमार वत्स, महावीर सिंह, इन्द्रेश झा, रतन मिश्रा, बिटटू झा, शंकर झा, पवन झा,प्रवीण कुँवर, चंदन झा, शुभम मिश्रा एवं प्रखंड की ए एन एम, आशा कार्यकर्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel