
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने 570.28 लाख रूपये की लागत से महिनाम-इटवा शिवनगर लगभग 06 किलोमीटर लंबे सड़क का किया शिलान्यास…
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 570.28 लाख रुपए की लागत वाले महिनाम – शिवनगर लगभग 06 किमी पथ का सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने किया शिलन्यास।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दरभंगा में जल्द होगा सैकड़ों किलोमीटर सड़क का निर्माण : गोपाल जी ठाकुर
शुक्रवार को दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के अंतर्गत चिरप्रतीक्षित T16 भूतनाथ मंदिर महिनाम से इटवा शिवनगर तक सड़क का शिलान्यास किया।
मौका पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज 570.28 लाख रूपये की लागत से गौड़ाबौराम विधानसभा को बेनीपुर विधानसभा से संपर्कता प्रदान करने वाली, महिनाम से इटवा शिवनगर भाया सज्जनपुरा लगभग 06 किलोमीटर (05.980 किमी) लंबे सड़क का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा इस सड़क को बनाने की मांग वर्षों से की जा रही थी। जो मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हो रहा है, जिससे आम लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।
सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से गौडाबौराम एवं बेनीपुर विधानसभा के दर्जनों गांव और कई पंचायत के हजारों लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क सघन आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरती है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को बरसात के मौसम में आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस बारहमासी सड़क के बन जाने से बस्तियों को ग्रामीण कृषि बाजारों, स्कूलों और अस्पतालों से संपर्कता प्रदान हो जाएगा और लोग सालों भर इस रास्ता से सुगम आवागमन कर पाएंगे।
सांसद डॉ. ठाकुर कहा की पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत दरभंगा में अधिक से अधिक पथों को स्वीकृति दिलाने हेतु वह काफी महीनों से प्रयासरत थे, जिसके परिणामस्वरूप आज पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत इस सड़क का शिलान्यास संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि फेज थ्री के तहत दरभंगा में ऐतिहासिक कार्य होगा, सुदूर गांव तक सड़कों का जाल बिछेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा मजबूत होगी।
शिलान्यास के पश्चात सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गौड़ाबौराम विधानसभा के बिरौल प्रखंड के इटवा शिवनगर एवं बेनीपुर विधानसभा अंतर्गत बेनीपुर प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत सजनपुरा मे जनसभा को संबोधित किए। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है और ग्रामीण भारत के विकास के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि भारत में अधिकतर विकास की योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को केंद्रित करते हुए बनाया जा रहा हैं। सांसद ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार द्वारा नए भारत के निर्माण के लिए चलाई जा रही जन महत्वाकांक्षी योजना एवं उपलब्धि को साझा किया।

सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी के सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजना से ग्रामीण क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं का चर्चा किए और इससे ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे फायदे को भी बताया।
सांसद ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और विभागीय मंत्री गिरिराज सिंह जी के नेतृत्व दरभंगा व मिथिला सहित राज्य और देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत दरभंगा में जल्द सैकड़ों किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा।
इस दौरान गौड़ाबौराम विधायक के पति सुजीत सिंह, प्रतिनिधि रंजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम मांझी,पिंटू झा,नटवर झा,महावीर सिंह,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मणिकांत मिश्र, शिवनगर पंचायत के मुखिया पातीलाल पासवान,सजनपुरा मुखिया श्री कुंदन सिंह, पंचायत समिति लाल कुमार पासवान, रमेश सिंह श्याम नंदन सिंह राधा शरण सिंह पप्पू सिंह दिनेश कंपनी वार्ड सदस्य राजेंद्र पासवान,सदस्य ललित मंडल, पूर्व मुखिया हीरालाल कांति संजय सिंह गोपाल सिंह मदन महतो, मुखिया बेचन मांझी,गणेश ठाकुर, हर्षिव चौधरी ,पूर्व जिला परिषद सदस्य माधव झा आजाद, घनश्याम राय, रजनीश सुंदरम,अवधेश झा,निर्मल राय,मनोज राय,राधेश्याम झा,माधव चौधरी, सीताराम झा, सुनील झा,केशव झा,सुबोध मिश्र,आलोक महतो,हीरा ठाकुर,शशिकांत ठाकुर,रामकुमार ठाकुर,मोहन यादव परमानंद यादव, भोला सिंह, राम विनोद सिंह ,सुखी राम,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और आम लोग उपस्थित रहें।
Previous Post : विश्वविद्यालय रेड रिबन क्लब के तत्त्वावधान में सी एम कॉलेज, दरभंगा में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel