MP News: भिंड में ग्रामीणों ने किया पठान फिल्म का विरोध, हनुमान चालीसा का पाठ कर जलाया शाहरुख खान का पुतला
MP News: भिंड में ग्रामीणों ने किया पठान फिल्म का विरोध, हनुमान चालीसा का पाठ कर जलाया शाहरुख खान का पुतला
Bhind News: शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण की मूवी पठान के एक गाने को लेकर विरोध शुरू हो गाया है. फिल्म का विरोध फिल्म में भगवा रंग की बिकनी पहनकर दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ ख़ान पर फ़िल्माये गये गाने बेशर्म रंग को लेकर हो रहा है. शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फिल्म के विरोध के स्वर उठने लगे हैं. भिंड जिले के एक गांव में फिल्म पठान का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया.
ग्रामीणों ने की कलाकारों और निर्माताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना
भिंड जिले के लहरौली गांव के ग्रामीणों ने पठान मूवी के गाने में भगवा रंग को अपमानित करने को लेकर मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर पठान मूवी बनाने वाली सभी कलाकारों और निर्मताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है.
जलाए फिल्म के पोस्टर, किया शाहरुख का पुतला दहन
लहरौली गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के मंदिर पर जमा होकर बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान में फिल्माए गए गाने ‘बेशर्म रंग’ के विरोध में पहले तो सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा, फिर फिल्म के स्टार व उससे जुड़े हुए सभी लोगों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की. ग्रामीण यहीं नहीं रुके उन्होंने जमकर नारेबाजी की और पठान मूवी के पोस्टर की प्रतियां जलाईं और शाहरुख खान के पुतले का दहन किया.
भिंड में नहीं चलने देंगे फिल्म
वहीं गांव के सरपंच मुनेश राजवात का कहना है कि फिल्म में हमारे धर्म का अपमान किया गया है, इसलिए हमारे द्वारा यह विरोध किया गया है. अगर फिल्म से आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए जाते तो हम भिंड जिले में यह मूवी चलने नहीं देंगे. बता दें कि फिल्म के गाने में भगवा रंग के इस्तेमाल को लेकर कई बीजेपी नेता भी अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.
Previous Post: Oscars 2023: ऑस्कर में बजेगा भारत का डंका! RRR, The Last Film Show सहित ये फिल्में 4 कैटेगरी में हुईं शॉर्टलिस्ट
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel