एमपी पंचायत चुनाव : 9 जिलों में शांति से निपटा पुनर्मतदान, गृहमंत्री के जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग
MP Panchayat Chunav. प्रदेश भर के 9 जिलों में आज पुनर्मतदान हुआ. इनमें राजगढ़, भिंड दतिया, दमोह, नरसिंहपुर, देवास, टीकमगढ़, इंदौर, सीधी जिले की ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यहां के कुछ मतदान केंद्रों में मतपत्रों को नुकसान पहुंचाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को शून्य घोषित कर दिया था. आज सभी 9 जिलों में फिर से मतदान कराया गया. ग्वालियर जिले जनपद पंचायत घाटीगांव में 28 जून को पुनर्मतदान होगा.
मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में आज 9 जिलों में फिर से मतदान हुआ. इन जिलों के कुछ मतदान केंद्र पर शनिवार 25 जून को हुए मतदान को कुछ गड़बड़ियों को शिकायतों के बाद शून्य घोषित कर दिया गया था. इन पर आज फिर से वोट डाले गए. सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान निपट गया.
प्रदेश भर के 9 जिलों में आज पुनर्मतदान हुआ. इनमें राजगढ़, भिंड दतिया, दमोह, नरसिंहपुर, देवास, टीकमगढ़, इंदौर, सीधी जिले की ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यहां के कुछ मतदान केंद्रों में मतपत्रों को नुकसान पहुंचाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को शून्य घोषित कर दिया था. आज सभी 9 जिलों में फिर से मतदान कराया गया. ग्वालियर जिले जनपद पंचायत घाटीगांव में 28 जून को पुनर्मतदान होगा.
पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
प्रदेश के 9 जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा 85.24 प्रतिशत मतदान दतिया जिले में हुआ है. दतिया जिले के मतदान केन्द्र क्रमांक 300 में 85.24%मतदान, भिण्ड जिले के मतदान केन्द्र 52 में 66.66%मतदान, दमोह जिले के मतदान केन्द्र 263 में 79.17%, नरसिंहपुर जिले के मतदान केन्द्र 134 में 74.22%मतदान, राजगढ़ जिले के मतदान केन्द्र 22 में 29.47%, देवास जिले के मतदान केन्द्र 229 में 68%, निवाड़ी जिले के मतदान केन्द्र 80 में 79.28%, इंदौर जिले के मतदान केन्द्र 34 में 76.43% और सीधी जिले में मतदान केन्द्र 330 एवं 257 में औसत 56.09% मतदान हुआ है.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel