एमएसयू के समर्थन में पार्ट 3 के छात्रों का आमरण भूख हड़ताल
एमएसयू के समर्थन में पार्ट 3 के छात्रों का आमरण भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी- विश्वविद्यालय ने 10 नंबर तक बढ़ाने पर जताया सहमति लेकिन छात्र नहीं माने माननीय पत्रकार महोदय मिथिला स्टूडेंट यूनियन केएस कॉलेज के छात्र नेता अनीश चौधरी और मारवाड़ी कॉलेज के छात्र नेता नारायण मिश्रा के नेतृत्व में चल रहे।
पार्ट 3 ख़राब रिजल्ट के खिलाफ आमरण भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन भी जारी भूख हड़ताल पर बैठे आरएनआर कॉलेज के छात्र डिकसन कुमार बीआरबी कॉलेज के छात्र विष्णु हरी ठाकुर और एमएलएसएम कॉलेज के छात्र गुरु शरण का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा हैं। जिसमे छात्र डिकसन कुमार का स्थिति काफी गंभीर हैं लेकिन विश्वविद्यालय लगातार अपने तानासाही रवैया से छात्र आंदोलन को मानने को तैयार नहीं हो रहा हैं।
मौके पर एमएसयू के छात्र नेता अमन सक्सेना ने कहा कि धरनास्थल पर सैकड़ो के संख्या में आज छात्र आक्रोशित है और सेकड़ो छात्र आंदोलन पर आ रहे हैं भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का हालत लगातर ख़राब होता जा रहा हैं और धरनास्थल पर स्वास्थ् संबंधित कोई भी सुविधा विश्वविद्यालय के द्वारा मुहैया नही कराया गया हैं छात्र दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से छात्रों का दिन भर लगातार आगमन धरनास्थल पर होता रहा अमन सक्सेना ने कहा विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव जिन पर दर्ज़नो भ्रष्टाचार का आरोप उनके खिलाफ हैं।
छात्रों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और जम कर नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को सचेत करने का काम किया कहा जब तक मांग पूरा नहीं होगा आंदोलन जारी रखेंगे छात्रनेता नीरज भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी शख्त रुख अपनाते हुए वार्ता करने के लिए आने से मना कर दिया अगर जल्द से जल्द हमारी मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो हमलोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। छात्र नेता दिवाकर मिश्रा ने कहा आंदोलन पिछले 30 घंटो से चल रहा हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन पर इसका कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिल रहा हैं।
हमारे तीनो साथीयों का हालत लगातार नाजुक होता जा रहा हैं अगर कोई अनहोनी होगी तो पूरा विश्वविद्यालय को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा छात्र नेता आदित्य मिश्रा व अनीश चौधरी ने कहा विश्वविद्यालय छात्र आंदोलन को हल्के में ले रहा हैं। ये वहीं छात्र संगठन हैं जो 20 दिसंबर को कुलपति को ऑफिस अरेस्ट करने का काम किया था जिसके बाद पार्ट 3 रिजल्ट निकालने का रास्ता साफ हो सका था लेकिन रिजल्ट जारी करने के बाद एक बार फिर से छात्रों का रिजल्ट ख़राब कर दिया गया हैं।
इस बार आर पार् की लड़ाई के लिए तैयार हैं हमलोग! छात्र नेता नारायण मिश्रा ने कहा लोकतान्त्रिक पद्धति से आंदोलन करने पर विश्वविद्यालय गंभीरता नहीं दिखा रहा हैं अगर ऐसा रहा तो हम हाजारो छात्रों के साथ विश्वविद्यालय में घुस कर उग्र आंदोलन करने का काम करेंगे जिसकी पूर्णतः जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होंगी।
परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा 10 नंबर तक बढ़ाने पर सहमति दिखा रहे हैं लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने इसपर सहमति नहीं दिखाया छात्रों का मांग हैं सभी फ़ैल छात्रों को पास किया जाए नंबर से असंतुष्ट छात्रों की कॉपी का पुनः जाँच किया जाए स्क्रूटिनी के नाम पर किये जा रहे अवैध वसूली को पूर्णतः बंद कर दिया जाए जब तक हमारी सभी मांग पूरा नहीं हो जाएगा तब तक हमलोगो का आमरण भूख हड़ताल जारी रहेगा अगर हम उग्र होते हैं तो इसकी पूर्ण जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
छात्रों के समर्थन में पियूष मैथिल रौशन झा सरोज कुमार संजय कुमार यादव अभिषेक कुमार अफजल हुसैन प्रकाश कुमार धीरज कुमार विजय कुमार अनुज कुमार मिश्रा शाहरुख़ खान ह्रितिक राज दीपू कुमार साम्या फैसल रमण सतीश कुमार कमात कुंदन अबनीश ठाकुर पंकज अंकुश गोपाल कुलदीप विशाल आदर्श सौरभ झा मोहित कुमार सतीश संजीव कुमार रंजन पवन साहनी पंकज साहनी अंशु पिंकेश सोनू कुमार रोहित कुमार नैतिक कुमार अमित कुमार अजय आदि समर्थन में बैठे रहे।
भवदिय-
अमन सक्सेना
छात्र नेता
मिथिला स्टूडेंट यूनियन
For More Updates Visit Our Facebook Page
AlsoAlso Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel