मुजफ्फरपुर:प्रवीण तोगड़िया ने कहा कश्मीरी पंडितों पर कई बार बन चुकी फिल्में, सरकार उन्हें बसाकर दे 1 करोड़ मुआवजा।।

मुजफ्फरपुर:प्रवीण तोगड़िया ने कहा कश्मीरी पंडितों पर कई बार बन चुकी फिल्में, सरकार उन्हें बसाकर दे 1 करोड़ मुआवजा

मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को विक्रम संवत 2079 युगाब्द हिन्दू नववर्ष के पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मोदफलपुर की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई थी.कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मोदफलपुर के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया शामिल हुए.
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | मुजफ्फरपुर:प्रवीण तोगड़िया ने कहा कश्मीरी पंडितों पर कई बार बन चुकी फिल्में
सदर थाना इलाके के महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितों के मुद्दों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कहा कि ऐसी फिल्में भारत में इससे पहले एक दर्जनभर बार बन चुकी हैं.32 साल में कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास नहीं हो सका.यह सरकार की बड़ी विफलता है. कश्मीरी पंडितों को सरकार बसाये और उन्हें एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दे.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मोदफलपुर की ओर से सदर थाना इलाके के स्थानीय महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि किसाने कर्ज मुक्त हों, हर दिन पेट्रोल-डीजल, दूध, दवा, चावल-दाल का दाम बढ़ता जा रहा है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही हैं, लोगों की आमदनी भी लगातार घटती जा रही है.
एक करोड़ से अधिक सरकारी पदें खाली हैं ऐसे में सरकार इसे अविलंब भरने की जरूरत है. इससे रोजगार बढ़ेगा और लोग समृद्ध होंगे.एक मुट्ठी अनाज योजना चलाने का आह्वान: वहीं, कार्यक्रम में संगठन के विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं से संकल्प कराया गया.उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक मुट्ठी अनाज योजना चलाने का भी आह्वान किया. इससे पहले उन्होंने विहिप के अशोक सिंघल और रामदरबार की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दौरान संगठन के जवाहर झा, अनिल सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अजय गर्ग, उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष भोला शंकर, मंच संचालक अजीत कुमार और अन्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. देर शाम प्रवीण तोगड़िया ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्जना और आरती की.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel