निर्दोष के नाम हटाने का मामला विधयक डॉ मुरारी मोहन झा ने शून्यकाल प्रश्नोत्तर के दौरान उठाया…
दिनांक 28 मार्च 2023 को बिहार विधानसभा के शून्यकाल प्रश्ननोत्तर के दौरान केवटी विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने दरभंगा जिला के कमतौल थाना अंतर्गत दिनांक 15-02-23 की रात्री को मुहम्मदपुर में कुछ अप्रिय घटना घटित हुई जिसमें कमतौल थाना कांड संख्या -28/23 में कई निर्दोष ग्रामीण एवं पढ़ाई लिखाई करने वाले युवाओं का नाम डाल दिया गया है ,जो की उचित नही है।
जिसका पुनः निष्पक्ष जांच कर उक्त केस से सभी निर्दोष लोगों का नाम हटाने का मुद्दा उठाया।
साथ ही प्राथमिक शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत कार्यरत जिला संवर्ग के 34540 कोटि के सहायक शिक्षकों जिसमें सामान्य एवं उर्दू नियमित शिक्षकों का अन्तरजिला स्थानांतरण संग बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के नियोजित सामान्य शिक्षकों ( पुरुष, महिला, विकलांग ) समेत का अन्तरजिला स्थानांतरण हेतु सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया।
दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत टेकटार पंचायत के सिरहुल्ली ग्राम होते हुए SH-75 सड़क बनने के बाद सिरहुल्ली गांव के पूर्वी और पश्चिमी भाग में बसे ग्रामीणों को बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्याओं को झेलना पड़ता है। उक्त ग्राम में बने SH-75 के दोनों किनारे से नाला का निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया।
साथ ही बिहार विधानसभा की प्रक्रिया कार्य संचालन नियमावली के नियम 150 के अंतर्गत लिखित गैर-सरकारी संकल्प की सूचना में दरभंगा जिला अंतर्गत केवटी विधानसभा क्षेत्र के केवटी प्रखंड के बरही पंचायत के नारियल टोल में भवन विहीन न्यू प्राथमिक विद्यालय नारियल टोल बरही के भवन निर्माण करवाने हेतु गैर सरकारी संकल्प की सूचना दी।