सीएम साइंस कॉलेज में ‘मशरूम कल्चर एंड कल्टीवेशन’ विषय पर कार्यशाला 28 को

सीएम साइंस कॉलेज में ‘मशरूम कल्चर एंड कल्टीवेशन’ विषय पर कार्यशाला 28 को


दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज में ‘मशरूम कल्चर एंड कल्टीवेशन’ विषय पर आगामी 28 मार्च को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. उक्त आशय का निर्णय बुधवार को महाविद्यालय के वनस्पति विभाग में संचालित किए जा रहे। मशरूम कल्टीवेशन पाठ्यक्रम के सलाहकार समिति एवं सभी विभागाध्यक्षों की संयुक्त बैठक में लिया गया।

प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यशाला से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला हेतु महाविद्यालय से बाहर के प्रतिभागियों को भी इसमें भागीदारी के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाय।

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi

पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 26 मार्च निर्धारित की गई. जबकि विशेष परिस्थिति में कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 28 मार्च को पूर्वाहन 10 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे. कार्यशाला में मशरूम कल्चर एवं कल्टीवेशन विषय पर विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी देंगे।

BULAND DUNIYA ADVERTISEMENT RATES

बैठक में वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार झा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ गिरीन्द्र मोहन मिश्र, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ आरती कुमारी, गणित विभागाध्यक्ष डॉ अभय सिंह, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार चौधरी, डॉ खालिद अनवर, डॉ अजय कुमार ठाकुर, प्रवीण कुमार झा एवं चेतकर झा उपस्थित थे।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | आज का बिहार न्यूज़ | बिहार न्यूज़, पटना today | बिहार न्यूज़ वीडियो

Exit mobile version