मुजफ्फरपुर डीएमस्कूल पहुँच बने शिक्षक, बच्चियों का फर्राटेदार जवाब सुन बोले- बच्चियां किसी से कम नहीं

मुजफ्फरपुर डीएम स्कूल पहुँच बने शिक्षक, बच्चियों का फर्राटेदार जवाब सुन बोले- बच्चियां किसी से कम नहीं
बुधवार को मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार म.वि. प्रखंड मुख्यालय मुशहरी पहुंचे तो स्कूल के बच्चों ने गुड मॉर्निंग सर के साथ स्वागत किया और डीएम ने जो भी पूछा बच्चो ने फर्राटेदार जवाब दिया।
डीएम ने बच्चो से पूछा कई सवाल
डीएम प्रणव कुमार ने स्कूल मे पांचवीं क्लास के बच्चों की कक्षा ली।
गणित के सवाल पर जब कई क्लास की बच्चियों ने फर्राटेदार जवाब दिया तो डीएम ने हिन्दी के पाठ से कुछ सवाल पूछे जिसपर बच्चियां उसके भी सही सही जवाब फटाफट देने लगी।

बच्चियां किसी से कम नहीं
डीएम ने बच्चियों का फर्राटेदार जवाब सुनकर कहा की, ये बच्चियां किसी से कम नहीं हैं .
और जिस आत्मविश्वास से बच्चियों ने हर सवाल का जवाब दिया हैं, वह काबिले तारीफ हैं।
वहीं इस मौके पर बच्चियों डीएम से ये भी पूछा की, सर हमें आपके जैसा बनने के लिए क्या-क्या पढ़ना होगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel