मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर जल गई बस, बाल-बाल बचे यात्री
![मुजफ्फरपुर में](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/03/Bus-burnt-on-the-middle-road-in-Muzaffarpur-780x470.jpg)
मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर जल गई बस, बाल-बाल बचे यात्री
बिहार। मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर जल गई बस, बाल-बाल बचे यात्री
एक अहम खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां एक यात्री बस बीच सड़क पर धू धू कर जल गई। इस घटना में बस में सवार यात्री बाल बाल बचे। आग की लपटें अनियंत्रित होने से पहले बस में सवार यात्री भागकर बस से बाहर निकल गए।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
बस का ड्राइवर खलासी और अन्य स्टाफ यात्रियों को छोड़कर पहले ही बस से निकल कर फरार हो गए। घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया चौक स्थित ओवर ब्रिज की है। सोमवार को आले सुबह मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जा रही बस में आग लग गई।
![ADVERTISEMENT RATES](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/02/ADVERTISEMENT-RATES-1024x576.jpg)
स्थानीय लोगों की सूचना पर कुढ़नी थाने की पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड टीम के कर्मियों ने काफी मेहनत करके बस में लगी आग को बुझाया। जानकारी मिल रही है कि बस एयर कंडीशन थी जो किशनगंज से पटना जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। कूटनी पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस बस के मालिक ड्राइवर और खलासी की तलाश में जुट गई है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel