Muzaffarpur Helicopter Crash: मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिरा, सुरक्षित निकाले गए चार जवान

Muzaffarpur Helicopter Crash: मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिरा, सुरक्षित निकाले गए चार जवान

Muzaffarpur Helicopter Crash बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ राहत सामग्री बांटने के दौरान वायुसेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिर गया। यह दुर्घटना औराई प्रखंड में हुई है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद चार जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अब बताया जा रहा है कि इस घटना की जांच की जाएगी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में वायुसेना के चॉपर के क्रैश होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री बांटने के दौरान क्रैश हुआ है। जानकारी के अनुसार, जिले के औराई प्रखंड में बुधवार को एयरफोर्स का चॉपर पानी में गिर गया। हालांकि, हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद उसमें सवार चार जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

कैसे और किस कॉलेज में एडमिशन लेने से क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे।

बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर बाढ़ ग्रस्त इलाके में गिर गया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने जा रहा भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर बाढ़ के पानी में गिर गया, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई के नया गांव वार्ड संख्या 13 में हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से राहत सामग्री लेकर मुजफ्फरपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री बांटने जा रहा था. इसी दौरान यह हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होकर बाढ़ के पानी में गिर गया. वहीं घटना के बाद SDRF की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और हेलीकॉप्टर में सवार को बाहर निकालने का काम किया. हालांकि इस दौरान कुछ लोग नाव लगाकर पानी में गिरे हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री लूटने लगे.

Exit mobile version