Muzaffarpur news: सिगरेट के लिए पैसा नहीं दिया तो बुजुर्ग मां को जमीन पर पटका, पैर से गला दबाया
सिगरेट के लिए पैसा नहीं मिलने पर बेटे ने 62 साल की बुजुर्ग मां को पटककर पांव से गला दबाकर मारने का प्रयास किया। मां के शोर मचाने पर जब बहन बचाने के लिए दौड़ी तो उसे भी पीटा। आस-पास के लोग जुटे दोनों की जान बची। मंगलवार की दोपहर यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मोतीझील के अनमोल गली में घटी।
बेटी को साथ में लेकर बुजुर्ग मां थाने पहुंची और बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद जब एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे तो आरोपी फरार हो चुका था। नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि पारिवारिक मामला है। बुजुर्ग महिला के आवेदन पर पहले बेटे को थाने लाकर काउंसलिंग की जायेगी। सुधार नहीं होने पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।
Muzaffarpur News | Muzaffarpur News Today | Muzaffarpur News in Hindi |सिगरेट के लिए पैसा नहीं दिया तो बुजुर्ग मां को जमीन पर पटका
वहीं बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगााल की रहने वाली है। उसके पति फायर ब्रिगेड विभाग में नौकरी करते थे। 10 साल पहले पति की मौत हो गई थी। तब बेटे और बेटी छोटे थे। पढ़ लिखकर बेटी मोतीझील स्थित एक होटल में रिशेप्सनिस्ट की नौकरी करती है। जिससे घर का खर्च चलता है। बेटा कोई काम नहीं करता है। अक्सर पैसों के लिए मारपीट करता है। बुजुर्ग मां ने कहा कि बेटे की करतूतों से तंग आ चुकी हूं। जेल में कुछ दिन रहेगा तो उसका दिमाग ठिकाने आयेगा।
source:livehindustan.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel