CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहारमुज़फ्फरपुर

मुजफ्फरपुर निगम बनाएगा छोटे मल्टीलेवल पार्किंग, 6 करोड़ से चार अस्पताल

मुजफ्फरपुर निगम बनाएगा छोटे मल्टीलेवल पार्किंग, 6 करोड़ से चार अस्पताल


मुजफ्फरपुर नगर निगम शहर में चार जगहों पर छह करोड़ रुपये से अस्पताल बनवाएगा। अस्पताल में अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति के लिए निगम स्वास्थ्य विभाग से आग्रह करेगा। निजी अस्पताल की तरह इसमें पैथलॉजी जांच की व्यवस्था भी रहेगी।

मेयर ई. राकेश कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को बोर्ड की बैठक होगी। इसमें शहर के चार इलाके में अस्पताल बनाने का निर्णय लिया जाएगा। वहीं, मेयर ने बोर्ड की बैठक में शहर के प्रमुख व्यवसायिक मार्केट के आसपास मल्टी लेवल बाइक व कार पार्किंग बनाने का प्रस्ताव लाया है।

बताया कि स्मार्ट सिटी से वृहत पैमाने पर पार्किंग बनाने की डीपीआर है। नगर निगम कम जगह में ही छोटे-छोटे मल्टी लेवल पार्किंग बनाकर इसका संचालन कराएगा।

मेयर ने बताया कि काफी समय से शहरी स्वास्थ्य मद में छह करोड़ रुपये पड़े हुए हैं। इस राशि से नगर निगम केवल ब्याज कमा रहा था। शहर में नगर निगम का अपना एक बेहतर अस्पताल हो, यह बेहद जरूरी है।

इसमें शहरवासियों को हर तरह की इमरजेंसी सेवाओं के अलावा जांच की सारी सुविधाएं मिल सके इसकी योजना तैयार की जा रही है। बताया कि इस मुद्दे पर वार्ड पार्षदों से विचार किया गया है।

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi

BULAND DUNIYA ADVERTISEMENT RATES
BULAND DUNIYA ADVERTISEMENT RATES

पॉश मशीन से 1200 गरीबों का कार्ड नहीं हुआ टैग, राशन से वंचित : मेयर ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाया है कि नगर निगम के आरटीपीएस काउंटर पर ही शहरी गरीबों को मिलने वाले सामाजिक पेंशन का आवेदन लिया जाए। इसके लिए अलग से यूजर आईडी दी जाएगी।

इस काउंटर पर वृद्धा पेंशन, नि:शक्त पेंशन, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ, राशन कार्ड योजना का आवेदन लिया जायेगा। इस समस्या के हल पर बोर्ड की बैठक में विचार किया जाएगा। मेयर ने बताया कि शहर के 1200 से अधिक गरीबों का राशन कार्ड बन गया है। लेकिन, जविप्र दुकानदार के पॉश मशीन से इसे अब तक टैग नहीं किया गया है। इस वजह से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या के हल पर विचार होगा।

शहर की सात सड़कों का होगा नया नामकरण

शहीद खुदीराम बोस मार्ग : जूरन छपरा से सरैयागंज टावर चौक तक कंपनीबाग मार्ग का नाम बदलकर शहीद खुदीराम बोस मार्ग किया जाएगा।

शहीद प्रफुल्ल चाकी मार्ग : जूरन छपरा से माड़ीपुर होकर भगवानपुर चौक तक के रोड का नाम शहीद प्रफुल्ल चाकी के नाम पर किया जाएगा। मुजफ्फरपुर क्लब के पास शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने अंग्रेज जज के बग्घी पर बम फेंका था। इस मार्ग में अंग्रेज का एक पार्क था। इस वजह से इसे लोग इसे अब तक कंपनीबाग के नाम से जानते हैं।

भामा साह मार्ग : चांदनी चौक धर्मकांटा से महेश भगत बनवारीलाल कॉलेज तक जाने वाली सड़क का नाम अब भामा साह मार्ग होगा।

अटल पथ : अघोरिया बाजार चौक से छाता चौक तक कलमबाग रोड का नाम बदलकर अब अटल पथ किया जायेगा।

ADVERTISEMENT
सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग : हरिसभा चौक से पानीटंकी चौक होकर मिठनपुरा चौक तक क्लब रोड का नाम बदलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर किया जाएगा।

साबरी खानकाह मार्ग : पक्की सराय चौक से तीन कोठिया तक जाने वाले रोड का नाम साबरी खानकाह मार्ग होगा। तीन कोठिया में साबरी खानकाह है, इसलिए इसका नामकारण किया गया है।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग : कलमबाग चौक से गन्नीपुर होकर रामदयालू स्टेशन तक जाने वाले रोड का नाम का डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी किया गया है। इसका नाम अब तक रिफ्यूजी मार्ग था। बंगलादेसी शरणार्थियों का गन्नीपुर में रिफ्यूजी कॉलोनी था। इसलिए इसका नाम अब तक रिफ्यूजी रोड था।

ये निर्णय भी लिए जाएंगे
● शहर के सभी ऐसे पथ जिसकी चौड़ाई 10 फीट से अधिक है, उसपर ब्लैक बुटमिन डाला जाएगा

● सभी प्रधान सड़कों पर हर दिन पानी का छिड़काव कराया जाएगा
● आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया जाएगा अभियान

● सभी स्ट्रीट लाइट में सेंसर आधारित स्विच लगाने के लिए ईईएसएल के कार्य पर विचार
● बेतरतीब निर्माण से शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के नियंत्रण पर विचार

● प्रत्येक वार्ड के लिए नगर निगम में एक शिकायत रिजस्टर जिसका ऑनलाइन पंजीकरण
● गरीबों के लिए शौचालय व आवास निर्माण की योजना पर विचार

● कला संस्कृति एवं युवा विभाग से दो हजार से अधिक क्षमता वाली ऑडिटोरियम निर्माण


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | आज का बिहार न्यूज़ | बिहार न्यूज़, पटना today | बिहार न्यूज़ वीडियो

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button