सुबह 9 बजे तक उठेगा कूड़ा बनेंगे लोकल डंपिंग प्वाइंट
सुबह 9 बजे तक उठेगा कूड़ा बनेंगे लोकल डंपिंग प्वाइंट
इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत अब सुबह नौ बजे तक शहर की मुख्य सड़कों से कूड़े की सफाई कर ली जाएगी। मुख्य सड़कों से कूड़ा उठाने के लिए 10 बजे से दोपहर दो बजे तक डंपर और ट्रैक्टर-ट्रेलर से ट्रैफिक जाम नहीं किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम नई व्यवस्था बना रहा है।
निगम चंदवारा और मिठनपुरा में अस्थायी कचरा सब डंपिंग प्वाइंट बनाएगा, जहां कूड़ा गिराकर ऑटो टिपर पुन: मुख्य सड़कों की सफाई के लिए चला जाएगा।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
समय बचने पर हर टिपर अब चार से पांच खेप कूड़ा मुख्य सड़कों से उठा लेगा। सब डंपिंग प्वाइंट से डंपर और ट्रैक्टर-ट्रेलर से कूड़ा उठाकर रौतिनिया पहुंचाया जाएगा। इससे कम समय में सफाई होगी और शहर में जाम भी नहीं लगेगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि अभी टिपर से दो खेप ही मुख्य सड़कों से कूड़ा उठाकर रौतिनिया भेजी जा रही है। इससे अधिक समय लग जा रहा है। इस बीच मुख्य सड़कों पर कूड़ा पड़ा रह जा रहा है। इसके उठाव के लिए शहर में डंपर, जेसीबी और अन्य वाहनों को लगाया जाता है।
इससे जाम लगने पर शहरवासियों में निगम की खराब छवि बनती है। बताया कि 19 को होने वाली बोर्ड की बैठक में चंदवारा व मिठनपुरा में सब डंपिंग प्वाइंट के लिए अनुमति ली जाएगी।
कूड़ा उठते ही तस्वीर के साथ मिलेगा मैसेज
शहर की सड़कों से कूड़ा उठाव होने पर इसकी तस्वीर उसी समय इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम एप के जरिये अधिकारियों के मोबाइल पर चली जाएगी। इस तरह स्पष्ट हो जाएगा कि कूड़े का उठाव कितने बजे कहां से हुआ। फिर जीपीएस ट्रैकर के जरिए यह पता चल जाएगा कि कूड़ा उठाव करने वाली गाड़ी ने कूड़ा कहां डंप किया।
Source : Hindustan
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel