दरभंगा के प्रसिद्ध करियर काउंसलिंग संस्था माय एडमिशन लीड का बिहार में खुला तीसरा कार्यालय
आज के प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को सबसे बड़ी समस्या होती है बेहतर कैरियर कैरियर विकल्प चुनने की जिसके लिए बेहतर करियर तथा उच्च शिक्षा पहला पड़ाव होता है बच्चों की इसी समस्या को दूर करने के लिए दरभंगा के इंजीनियर सजल ने एक सपना देखा और उसको पूरा करने में जुट गए जिसके तहत उन्होंने बच्चों के पढ़ाई एवं करियर काउंसलिंग को ध्यान में रखते हुए दरभंगा में माय एडमिशन लीड नाम से संस्था शुरू करी।
इस संस्था का उद्देश्य बच्चों को, खासकर से ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर रहे बच्चे जिनको अपने बेहतर भविष्य के लिए सही कोर्स चुनने और बेहतर करियर विकल्प चुनने में बहुत समस्या होती है, उच्च कोर्स तथा करियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी देना तथा उन्हें चुनने में उनका मार्गदर्शन करना है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इंजीनियर सजल ने माय एडमिशन लीड का विस्तार करते हुए गया जिले के डेल्टा औरैया रोड में एक और कार्यालय का उद्घाटन किया बताते चलें कि इससे पहले माय एडमिशन लीड का कार्यालय दरभंगा के अलावा मुंगेर मैं भी है।
गया के इस कार्यालय का उद्घाटन फाउंडर इंजीनियर सजल ने रिबन काटकर किया।
सजल ने बताया कि अब गया जिले के बच्चों को कोई भी कोर्स चुनने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी और बच्चे यहां से बिहार सरकार द्वारा चलाई गई योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के द्वारा भारत के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी सहित अन्य कोर्स में दाखिला लेने के साथ-साथ बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होंगे तथा देश और विदेश में अपना कैरियर बना सकेंगे।
ऐसा करके वह ना सिर्फ अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे बल्कि अपने जिले और राज्य का परचम भी अन्य राज्यों एवं विदेशों में फहराएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में गया कार्यालय के सत्यम कुमार, अनिल कुमार, तूलास (Tula’s) इंडस्ट्रीज के मार्केटिंग डायरेक्टर रवि सर सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel