CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहारमुज़फ्फरपुर

श्रीराम कॉलेज भारत के 40 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में हुआ शामिल, नैक ने किया ए़++ ग्रेड से प्रमाणित

सर्वश्रेष्ठ 40 कॉलेजों में श्रीराम शामिल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर कॉलेज ने कराया था मूल्यांकन अमर उजाला ब्यूरो राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक ) ने किया चयन प्रदान किया.

मुजफ्फरनगर । विवि अनुदान आयोग की ओर से गठित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक ) ने श्रीराम कॉलेज को ए डबल प्लस ग्रेड दी है ।

मूल्यांकन के बाद कॉलेज देश के 40 सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थाओं में शामिल हो गया है ।

पाठ्य चर्चा के पहलू में उसीजीपीए अध्ययन अध्यापन एवं मूल्यांकन में 3.65 , शोध , नवोन्मेष तथा विस्तार में 3.09 मूलभूत सुविधाएं तथा अध्ययन के संसाधन में 3.91 , सहयोग तथा विकास में 3.79 , संचालन , नेतृत्व एवं प्रबंधन में 3.34 और संस्थानिक मूल्य और सर्वश्रेष्ठ परंपराएं में 3.86 सीजीपीए प्राप्त किया है ।

Best Engineering College
CLICK THE LINK TO APPLY ONLINE | ADVERTISEMENT

श्रीराम कॉलेज में वार्ता करते डॉ . एससी कुलश्रेष्ठ संवाद उपलब्धि में इनका रहा योगदान बुधवार को संस्था चेयरमैन डॉ . एससी कुलश्रेष्ठ ने प्रेसवार्ता में बताया कि नैक की टीम के चेयरमैन प्रोफेसर कैलाश चंद्र शर्मा , सदस्य कॉर्डिनेटर प्रोफेसर एम यादगिरी और सदस्य प्रोफेसर अलका गुप्ता ने दो से तीन जून तक मूल्यांकन किया था ।

संस्थान चेयरमैन ने बताया कि समन्वयक आईक्यूएससी डॉ . विनीत कुमार शर्मा , प्रोफेसर संजय कांत त्यागी , प्रोफेसर ऋषभ भारद्वाज , वरिष्ठ कार्यालय सहायक आशुतोष कुमार , लैब सहायक राहुल कुमार , मनोज पुंडीर , दिनेश यादव का सबसे अधिक योगदान रहा । कर्मचारियों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया ।

ग्रेन शीट जारी करते हुए सात • मापदंडों में उत्कृष्ट पाते हुए 3.56 सीजीपीए के साथ ए डबल प्लस ग्रेड उन्होंने बताया कि कॉलेज सिर्फ आसपास के राज्यों में भी यह ग्रेड हासिल करने वाला पहला संस्थान बन गया है ।

प्राचार्य डॉ . प्रेरणा मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है । इस दौरान मीडिया प्रभारी रवि गौतम आदित्य गौतम , डॉ . विनीत कुमार शर्मा मौजूद रहे ।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | सर्वश्रेष्ठ 40 कॉलेजों में श्रीराम शामिल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर कॉलेज ने कराया था मूल्यांकन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button