![नदी पर पुल](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/03/bridge-over-the-river-780x470.jpg)
दरभंगा जिला अंतर्गत SH – 75 पर स्थित टेकटार गांव जो सिंघवारा प्रखंड में अवस्थित है और बाजितपुर गांव सहित अनेकों गांव जो केवटी प्रखंड में अवस्थित है और इस दोनों गांव के बीच से अधवारा समूह नदी गुजरती है जिस नदी पर पुल का निर्माण अति आवश्यक है
दरभंगा। बिहार विधानसभा के पंचम सत्र शून्यकाल प्रश्नोत्तर के दौरान केवटी से विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने दरभंगा जिला अंतर्गत SH – 75 पर स्थित टेकटार गांव जो सिंघवारा प्रखंड में अवस्थित है और बाजितपुर गांव सहित अनेकों गांव जो केवटी प्रखंड में अवस्थित है और इस दोनों गांव के बीच से अधवारा समूह नदी गुजरती है।
जिस नदी पर पुल का निर्माण अति आवश्यक है का मुद्दा उठाया। साथ ही सिंघवारा प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जन – जाति के छात्र-छात्राओं के शिक्षा हेतु अलग से आवसीय विद्यालय नहीं है । अनुसूचित जन – जाति के छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय हो जाने से इस क्षेत्र के गरीब छात्र – छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा।
![ADVERTISEMENT RATES](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/02/ADVERTISEMENT-RATES-1024x576.jpg)
जिसके निर्माण हेतु निवेदन किया। केवटी प्रखंड अंतर्गत करजापट्टी पंचायत के बीचो- बीच नदी होने के कारण नदी के पूर्वी भाग में बसे हुए गांवों के छात्र छात्राओं को दसवीं तक की पढ़ाई करने में काफी कठिनाई होती है इस समस्या के समाधान हेतु मध्य विद्यालय लाधा को हाई स्कूल कर दिया जाए तो लगभग नदी के पूर्वी भाग के 5 किलोमीटर तक के छात्र-छात्राओं को इससे लाभ पहुंचेगा।
इस विद्यालय को हाई स्कूल करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया। इस अवसर पर डॉ झा ने कहा आप सभी को होली की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । यह रंगों का त्यौहार हम सब के जीवन में एक नए उमंग के साथ हर वर्ष आता है। सामाजिक भाईचारा को ध्यान में रखते हुए मिलजुलकर होली का त्योहार मनाए।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel