नगर निगम अगर हो इमानदार तो आम जनता का काम होगा आसान: डॉ० मुन्ना खान
दरभंगा। वार्ड की समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो०) के जिला अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद डॉ० मुन्ना खान आज नगर आयुक्त, महापौर एवं उप महापौर के समक्ष रखी अपनी बात, उन्होंने कहा कि आम जनता का भरोसा नगर निगम से टूट चुका है इसलिए जनता के बीच में विश्वास पैदा करने के लिए सबको मिलकर काम करना करने की जरूरत है।
जिससे आम जनता को ईद मे गंदे जल जमाव वाले रास्ते से नहीं चलना परे । इसके लिए मेरे द्वारा आपको पत्र एवं मौखिक शिकायत भी किया गया था उसे अति आवश्यक समझते हुए अपने अस्तर कश कार्य करें।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
वही शिकायत करते हुए कहा कि रात्रि मे मौलागंज मंदिर से जो नया पी.सी.सी. रोड निगम द्वारा मेरे कितने परिश्रम के बाद बनाया गया उसे किसी निजी कंपनी द्वारा रात के अंधेरे में तोर कर तार बिछाने का कार्य किया जा रहा था जिस संदर्भ में विभाग द्वारा किसी भी कोई जानकारी हमें नहीं दी गई थी।
रात्रि में चोरी छिपे कार्य होते देख मैं और मेरी जनता के साथ मिलकर उसे रोक दिया गया। इस तरह वार्ड में कोई भी बिना पार्षद को सूचना दिए कार्य करने लगे ऐसे में फिर कैसे विकाश का कार्य चलेगा।
इस तरह लापरवाही से कार्य करने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए और जल्द से जल्द छती हुए रोड को सही कराया जाए जिससे कोई बड़ी घटना न घटे।
संवेदक मनमानी पर तुले हैं एग्रीमेंट करने के बाद भी 2 महीने से ज्यादा हो गया है मगर नाले का काम शुरू नहीं कर रहे हैं उस कार्य को भी बारिश के पहले तुरंत करवाया जाए ताकि आम जनता को जलजमाव से मुक्ति मिले एवं असुविधा का सामना ना करना पड़े।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel