नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना में आहूत बैठक
दरभंगा। आज नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पटना में आहूत बैठक में दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर और नगर विधायक संजय सरावगी ने शिरकत कर दरभंगा से जुड़े विभिन्न विकासात्मक विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द समाधान करने का आग्रह किया। सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी के अध्यक्षता में नगर निगम दरभंगा द्वारा संचालित विकास योजनाओं ( साफ सफाई आदि सहित) विषय पर यह समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया है।
बैठक में सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर और नगर विधायक संजय सरावगी ने दरभंगा नगर निगम से जुड़े कई अहम विकासात्मक विषयों को रखा। जिसमे मुख्य रूप से कचरा प्लांट निर्माण, शहर के मध्य स्थित तीनों प्रमुख तालाबो का सौंदर्यीकरण, पंडासराय से कंगवा गुमती तक नाला निर्माण, सतिस्थान स्थित शमशान घाट एवं एकमी स्थित शमशान घाटों पर शवदाह गृह एवं मोक्षधाम का निर्माण करने, शहर में हो रहे जल जमाव, नगर निगम के पड़े सैकड़ों करोड़ रुपए की जांच करने, दरभंगा एवं बेनीपुर स्थित बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना,अमृत योजना के तहत चल रहे हर घर नल योजना, दोनार से टीनही पुल नाला निर्माण, कर्पूरी चौक से सैदनगर भूगर्भीय नाला निर्माण,विभिन्न सड़क निर्माण, मुख्यमंत्री गली नली योजना टाउन हॉल और कमला लाइब्रेरी का सौंदर्यीकरण, दरभंगा टावर और लहेरियासराय टावर का सौंदर्यीकरण इत्यादि शामिल रहा। वहीं सांसद डॉ ठाकुर ने बेनीपुर, बिरौल एवं बहेरी से जुड़े विभिन्न विषय को रखा, जिसमे मुख्य रूप से सम्राट अशोक भवन निर्माण, नाला निर्माण, बस स्टैंड सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य विषय शामिल रहा।
बैठक के दौरान विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शुभंकरपुर में बागमती नदी पर 15 करोड़ की लागत से नए पुल निर्माण को स्वीकृति मिल चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा के बढ़ते शहरीकरण और व्यवस्थित निर्माण और जल जमाव को लेकर विभाग द्वारा जल्द मास्टर प्लान बनाकर और उसे स्वीकृति प्रदान कर उस अमल किया जाएगा। प्रधानसचिव ने बैठक के दौरान मुख्य अभियंता और दरभंगा के नोडल अधिकारी को दरभंगा में कैंप कर सभी विषयों का जांच कर कारवाई करने एवं विभाग को सूचित करने का आदेश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री तारकिशोर प्रसाद जी ने सभी बिंदुओं पर गहन अवलोकन करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया की सभी संबंधित पदाधिकारी बैठक के दौरान उठाए गए सभी बिंदु की बिंदुवार जांच करते हुए, यथा शीघ्र सभी कार्य पूर्ण करें एवं अगर लेट लतीफी के लिए कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कारवाई करें।
बैठक में दरभंगा नगर निगम की महापौर मुन्नी देवी, उप महापौर भरत सहनी, वुडको के एमडी अभिषेक जी, सहित विभाग एवं वूडको के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel