CALL NOW 9999807927 & 7737437982
अंतराष्ट्रीय

Nancy Pelosi China: मिसाइलें, फाइटर जेट…ताइवान पर थमीं दुनिया की सांसें, चीन-अमेरिका में होकर रहेगी जंग?

Nancy Pelosi Taiwan Trip Us China Tensions: अमेर‍िका और चीन के बीच ताइवान को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है। चीन अमेरिकी संसद की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा का कड़ा विरोध कर रहा है। चीन ने अपने युद्धपोतों और फाइटर जेट को ताइवान की सीमा के पास तैनात कर दिया है। उधर, अमेरिकी सेना भी पूरी तरह से तैयार है।

बीजिंग: दुनिया की दो सुपरपावर अमेरिका और चीन की सेनाएं ताइवान के मसले पर आमने-सामने हैं। साउथ चाइना सी दोनों ही महाशक्तियों के बीच जंग का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है। अमेरिकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी अपनी ताइवान यात्रा को लेकर दृढ़ नजर आ रही हैं।

वहीं चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के लिए भी ताइवान में अमेरिकी संसद की अध्‍यक्ष यह दौरा अस्तित्‍व का सवाल बन गया है। परमाणु हथियारों से लैस चीन और अमेरिका दोनों की सेनाएं अब एक-दूसरे के खिलाफ बड़े पैमाने पर मिसाइलें, युद्धपोत और फाइटर जेट तैनात कर चुके हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र के मुखिया ने चेतावनी दी है कि एक गलती से दुनिया में परमाणु तबाही आ सकती है।

Best Private University
CLICK THE LINK TO APPLY ONLINE | ADVERTISEMENT

आइए जानते हैं कि क्‍यों नैंसी पेलोसी की यात्रा को लेकर दुनिया की सांसें थमी हुई हैं.

अमेरिका ने अभी तक नैंसी पेलोसी की यात्रा का ऐलान नहीं किया है लेकिन अमेरिकी सेना ने एयरक्राफ्ट कैरियर लेकर फाइटर जेट तक ताइवान की सीमा के पास जापान और अपने नियंत्रण वाले गुआम द्वीप पर तैनात कर दिए हैं। अमेरिका में राष्‍ट्रपति बनने के पदक्रम में नैंसी पेलोसी राष्‍ट्रपति जो बाइडन और उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस के बाद तीसरे नंबर पर आती हैं। साल 1997 के बाद वह अमेरिका की सबसे उच्‍च अधिकारी होंगी जो ताइवान के दौरे पर जाएंगी।

यही वजह है कि चीन बुरी तरह से भड़का हुआ है। चीन की सेना ने नैंसी पेलोसी को डराने के लिए ताइवान स्‍ट्रेट में जोरदार युद्धाभ्‍यास शुरू किया है। वहीं उसने इस इलाके में यात्री विमानों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एशिया समेत दुनियाभर के शेयर बाजार अमेरिका-चीन के बीच युद्ध के डर से दहशत में हैं।

चीन की सेना अब दक्षिण चीन सागर में बारूद बरसा रही
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लिजिन ने धमकी दी है कि अमेरिका को इस दौरे के सभी दुष्‍परिणामों को सहना होगा। चीन के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा है कि इस यात्रा से ताइवान स्‍ट्रेट में और ज्‍यादा तनाव भड़केगा। उन्‍होंने कहा कि चीन की सेना हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेगी और ताइवान की स्‍वतंत्रता को रोकने के लिए मजबूत और कड़ी कार्रवाई करेगी। इससे पहले चीन और अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने भी बातचीत की थी लेकिन इस पूरे विवाद का कोई हल नहीं निकला।

चीन की सेना अब दक्षिण चीन सागर और बोहाई सागर में बारूद बरसा रही है। ताइवान की मीडिया का दावा है कि नैंसी पेलोसी आज शाम को ताइपे पहुंचे सकती हैं। चीन की सेना ने ऐलान किया है कि वह 2 अगस्‍त से लेकर 6 अगस्‍त तक युद्धाभ्‍यास करेगी। उधर, ताइवान की सेना भी जोरदार तैयारी कर चुकी है।

Source : navbharattimes.indiatimes.com


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Nancy Pelosi China: मिसाइलें, फाइटर जेट…ताइवान पर थमीं दुनिया की सांसें, चीन-अमेरिका में होकर रहेगी जंग?

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button