
राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान जागरूकता रथ किया गया रवाना…
डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
दरभंगा: 21 मार्च 2023: राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा-2023 का आयोजन जिला-स्तारीय पोषण जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर के बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार के समीप से जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद के कर कमलों से हरी झण्डी दिखाकर पोषण रैली को रवाना किया गया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई०सी०डी०एस० डॉ० रश्मि वर्मा द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा-2023 कार्यक्रम 20 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक जिला, परियोजना एवं केन्द्र स्तर पर किया जायेगा।

इस वर्ष मिलेटस (मोटे अनाज/श्री अन्न4) पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, साथ ही सभी गतिविधियों की इंट्री पोषण अभियान के वेबसाईट पर प्रखंड समन्वायक, महिला पर्यवेक्षिका द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला समन्वईयक श्री विवेक भूषण, सेंटर मैनेजर महिला हेल्प्लाईन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर, किरतपुर, अलीनगर, घनश्यामपुर, बिरौल, बहेड़ी एवं महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे।
पोषण अभियान केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास डिपार्टमेंट की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब परिवार के नवजात बच्चे से लेकर 6 वर्ष की आयु तक का कुपोषण अभियान के तहत विशेषकर ध्यान रखा जायेगा।
योजना के अंतर्गत इन बच्चो के अंदर कुपोषण का कोई लक्षण ना हो इस बात को सुनिश्चित किया जायेगा।
पोषण अभियान नीति आयोग की राष्ट्रीय पोषण रणनीति द्वारा समर्थित है, जिसका उद्देश्य 2022 तक “कुपोषण मुक्त भारत” या कुपोषण मुक्त भारत प्राप्त करना है।
पोषण अभियान का लक्ष्य महत्वपूर्ण आंगनवाड़ी सेवाओं के बेहतर उपयोग और आंगनवाड़ी सेवाओं के वितरण को बढ़ाकर भारत के सबसे अधिक कुपोषण वाले जिलों में स्टंटिंग को कम करना है।
—— उप निदेशक, जन सम्पर्क, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।