नए एसएसपी अवकाश कुमार का मिला आश्वासन, अपराधियों को कड़ी सजा दिलाना मेरी प्राथमिकता
दरभंगा- पिछले कुछ महीनों से दरभंगा में जिस तरह आपराधिक घटना घटित हुई है, नए एसएसपी अवकाश कुमार के लिए आने वाला समय काफी चुनौतीपूर्ण होगा। योगदान देने के बाद आज उन्होंने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने से काम नहीं चलेगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना प्राथमिकता होना चाहिए। अपराधियों के विरुद्ध गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करने का निर्देश देते हुए कहा कि जमानत सरलता से नहीं मिलनी चाहिए। योगदान के बाद आज पहली मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही। एसएसपी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध पर नकेल लगाने के लिए गस्ती में तेजी लाएं। वहीं बैठक के दौरान एसएसपी ने एक प्रपत्र उपलब्ध कराया है। अब इसी प्रपत्र के माध्यम से सभी थानेदारों को अपराध व उपलब्धियों का ब्यौरा समर्पित करने को कहा है। यह पता चल सके कि कौन थानेदार कितना कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब लापरवाही नहीं चलेगी। वहीं बैठक के दौरान एसएसपी ने निर्देश दिया कि रामनवमी और ईद को देखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ शांति बनाए रखने के लिए कार्य करें। वहीं शराब धंधेबाज ओके नेटवर्क को खंगालने को भी कहा ताकि पर्दे के पीछे बैठे लोगों के नाम का खुलासा हो सके। वहीं सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि फरार आरोपियों वारंटीओं, शातिर बदमाशों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करें। अप्रैल महीने में लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को टास्क दिया। बैठक में मुख्यालय डीएसपी सदर, एसडीपीओ, बेनीपुर एसडीपीओ, बिरौल एसडीपीओ, ट्रैफिक डीएसपी सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel