CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

कुलपति की अध्यक्षता में एनइपी- 2020 के आधार पर स्नातक स्तरीय सीबीसीएस सिलेबस निर्माण हेतु

कुलपति की अध्यक्षता में एनइपी- 2020 के आधार पर स्नातक स्तरीय सीबीसीएस सिलेबस निर्माण हेतु पाठ्यक्रम निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नए सिरे से बेहतर एवं उपयोगी स्नातक सिलेबस बनाकर अन्य विश्वविद्यालयों का करेगा नेतृत्व- कुलपति

अधिकांश मामलों में बिहार में बेहतर काम कर रहा मिथिला विश्वविद्यालय, सिलेबस निर्माण में भी करेगा अच्छा कार्य- प्रतिकुलपति पुराने सिलेबस पढ़ाने का कोई औचित्य नहीं, क्योंकि यह छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं एवं लाभों से वंचित करेगा।

हम रूटीन वर्क करने के आदी होते हैं। इसलिए परिवर्तन होने से हल्ला बोल करते हुए हम भूल जाते हैं कि हम किस लिए हैं, क्योंकि उस समय हमारा विवेक ही खत्म हो जाता है। भारत के अधिकांश राज्यों एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को लागू किया जा चुका है।

सामूहिक रूप से अच्छी नीति लाने का लाभ सबको प्राप्त होता है। उक्त बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के आधार पर स्नातक स्तरीय सीबीसीएस सिलेबस निर्माण हेतु पाठ्यक्रम निर्माण समिति की जुबली हॉल में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि सिलेबस बनाने में उनकी अच्छाई, उपयोगिता, प्रश्नोत्तर तथा मूल्यांकन आदि पर भी ध्यान रखते हुए विभागाध्यक्ष अपने डीन, योग्य शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्रों तथा अन्य समर्थ व्यक्तियों से भी विचार- विमर्श अवश्य करेंगे।

कुलपति बिहार में शिक्षकों की प्रोन्नति अब सिर्फ एपीआई स्कोर के आधार पर होने की जानकारी देते हुए शोध पर्यवेक्षकों एवं शोधार्थियों से अपील की कि वे अपने शोध- प्रारूप तथा शोध- प्रबंध सीडी अथवा मेल के माध्यम से केन्द्रीय पुस्तकालय को उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें साइट पर अपलोड किया जा सके। उन्होंने प्रत्येक विभागाध्यक्ष से नैक की दृष्टि से प्रेजेंटेशन तैयार कर लेने पर बल देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उनसे 1 सप्ताह में जानकारियां प्राप्त करेगा।

अपने संबोधन में प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा ने कहा कि अधिकांश मामलों में हमारा मिथिला विश्वविद्यालय बिहार में बेहतर काम कर रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के आलोक में भी स्नातक स्तरीय सिलेबस निर्माण में भी अच्छा कार्य करेगा।
प्रति कुलपति ने कहा कि शिक्षक ध्यान रखेंगे की सिलेबस आधुनिक एवं उपयोगी बने। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को पूर्णतः लागू करने हेतु फैकेल्टी के साथ ही आधारभूत संरचना की जरूरत को रेखांकित कर विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ स्टडीज बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आगे काफी सुविधाएं होगी।

प्रति कुलपति ने बताया कि मिथिला विश्वविद्यालय 2020 बिहार का प्रथम – 2020 के आधार पर स्नातक हेतु सीबीसीएस सिलेबस बना रहा है। अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि इस बैठक में हमलोग एक महत्वपूर्ण एवं गंभीर विषय पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें सभी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।

विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में जाने को तैयार है। इसलिए पाठ्यक्रम की महत्ता एवं गुणवत्ता बेहतर हो इसका ध्यान रखेंगे। शिक्षक का काम सिर्फ पढ़ाना ही नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय को हर तरह से सहयोग तथा छात्रों का मार्गदर्शन करना भी है। विभागाध्यक्ष ऐसे शिक्षकों को विभाग में लाएं जो नैक की दृष्टि से उपयोगी हों, क्योंकि पीजी के शिक्षकों के कार्यों से विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन होता है।

कुलसचिव ने शिक्षकों को चेताया कि यदि वे विभाग के कार्यों में सहयोग नहीं कर पाते हैं तो वो दूरस्थ क्षेत्र के कॉलेजों में भेजे जा सकते हैं। डा अवनि रंजन सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सिलेबस निर्माण की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि कुलपति के निर्देश से सीबीसीएस सिलेबस बनाने में स्नातक स्तरीय शिक्षकों को बराबर महत्व दिया गया है, जिनमें विशेषकर युवा शिक्षकों की संख्या अत्यधिक है।

उन्होंने बताया कि स्नातक का वर्तमान सिलेबस मूलतः 1988 से चल रहा है, जबकि 2012 में ही यूजीसी द्वारा नया सीबीसीएस सिलेबस लाया गया। वहीं यूजीसी ने दिसंबर 2022 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के आधार पर सीबीसीएस सिलेबस को फ्रेम किया, जिसमें विश्वविद्यालय स्तर पर 20% परिवर्तन के साथ तैयार किया जाएगा।

इसमें कौशल विकास, इंटर्नशिप तथा मूल्य आधारित कोर्स आदि भी शामिल होंगे। यह सिलेबस 3 वर्ष की जगह 4 वर्षीय होगा, जिसके तहत छात्र 1 वर्ष में सर्टिफिकेट, 2 वर्ष में डिप्लोमा, 3 वर्ष में डिग्री तथा 4 वर्ष में 160 क्रेडिट कर ऑनर्स व शोध के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध फ्रेमवर्क के आधार पर ही विभाग द्वारा सिलेबस बनाया जाएगा। वहीं डॉ सिंह ने प्रो जितेन्द्र नारायण, डॉ नैयर आजम, डा अमिताभ कुमार, डा मुकुल बिहारी वर्मा व दिवाकर सिंह आदि द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया गया।

विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित इस बैठक में विभिन्न संकायों के अध्यक्ष, सभी विभागों के अध्यक्ष, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह सहित विश्वविद्यालय के चारों जिलों के बोर्ड ऑफ स्टडी हेतु विभिन्न महाविद्यालयों के नामित शिक्षक, पदाधिकारी एवं सहयोगी कर्मी आदि उपस्थित थे।

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता के कुशल संचालन में आयोजित बैठक में धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर विजय कुमार यादव ने किया।

Previous Post: कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतीघाट राजघाट मुख्य मार्ग के सोहरवा घाट चौक कमला नदी पर बने पूल टूट गया है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button