CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगापटनाबिहार

नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन संजीव कुमार के साथ बैठक

नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन संजीव कुमार के साथ बैठक


दरभंगा।
आज नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन संजीव कुमार के साथ बैठक कर दरभंगा एयरपोर्ट के विकास, विस्तार एवं यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न विषय पर चर्चा किया।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से दरभंगा एयरपोर्ट पर वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार एवं नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण,78 एकड़ भूमि का जल्द निबंधन कराने,एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल महाकवि बाबा विद्यापति जी के नाम पर करने,दरभंगा एयरपोर्ट से देश- विदेश एवं महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों के लिए फ्लाइट प्रारंभ करने,रनवे कार्य पूर्ण करने,एप्रोन की संख्या बढ़ाने, मुख्य द्वार से टर्मिनल भवन तक शेड निर्माण, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, कार्गो कॉम्प्लेक्स का निर्माण,डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम लगाने,सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए चहारदीवारी ऊँचीकरण, नील गाय एवं अन्य जंगली पशु हटाने एवं सीसीटीवी लगाने, रनवे पर विजिबिलिटी यंत्र लगाने,एयरपोर्ट पर पदाधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और प्रवेश द्वार से टर्मिनल भवन तक यात्रियों के आवागमन हेतु विमान कम्पनियों द्वारा ई-वेहिकल की सुविधा उपलब्ध कराने,एयरपोर्ट की सुरक्षा हेतु केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) से करने सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई।

सांसद डॉ ठाकुर ने चेयरमैन से मिलकर दरभंगा एयरपोर्ट से संबंधित हो रहे विकास कार्यों के प्रगति से अवगत हुए और उसे जल्द पूरा करने का अनुरोध किया।

बैठक के पश्चात विस्तृत जानकारी देते हुए दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अनुरूप आधारभूत संरचना के विकास हेतु सबसे मूलभूत 78 एकड़ जमीन के हस्तांतरण प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु चेयरमैन को उपयुक्त कदम उठाने का सुझाव दिया। सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा केंद्र सरकार के महत्त्वाकांक्षी उडान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमानों का परिचालन प्रारंभ किया गया था, और आज इस योजना के तहत यह एयरपोर्ट भारत का सबसे सफलतम एयरपोर्ट बन चुका है। इस एयरपोर्ट से अब तक रिकॉर्ड 6लाख70हजार यात्री हवाई यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने उडान योजना में दरभंगा एयरपोर्ट को शामिल करने हेतु पुनः एक बार प्रधानमंत्री जी को समस्त मिथिलावासी की ओर से धन्यवाद दिया।

सांसद डॉ ठाकुर ने चेयरमैन से दरभंगा एयरपोर्ट से पटना, रांची, देवघर,श्रीनगर, जयपुर, बड़ोदरा, लखनऊ,गुवाहटी, काठमांडू,दुबई सहित विभिन्न राष्ट्रीय,अन्तर्राष्ट्रीय एवं प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए हवाई सेवा शुरू किये जाने की भी बात कही। सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य विमानन कंपनियों का परिचालन जल्द प्रारंभ करने, वर्तमान निर्धारित किराया का समीक्षा करने एवं फ्लाइट कैंसल होने की सूचना एक दिन पूर्व देने के संबंध में भी बात किया।

सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में मौजूद टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता मात्र 150-200 यात्रियों का है, परंतु वर्तमान में यहां से प्रत्येक दिन लगभग तीन हजार यात्री हवाई यात्रा करते है। इसको देखते हुए यात्रियों के बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से व्यवस्था करने एवं मुख्य द्वार से टर्मिनल बिल्डिंग तक यात्री शेड का निर्माण करने का भी सुझाव दिया है।

सांसद डॉ ठाकुर ने चेयरमैन से यात्री सुविधा एवं एयरपोर्ट के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा किया। उन्होंने वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार यात्री संख्या के अनुरूप बढ़ाने, रनवे का कार्य जल्द पूर्ण करने, एयरपोर्ट पर डिजिटल डिस्प्ले मशीन लगाने, एयरपोर्ट पर कर्मी की संख्या बढ़ाने, एयरपोर्ट पर खान पान की उचित व्यवस्था करने, एयरपोर्ट पर अंदर एवं बाहर उचित संख्या में शौचालय बनाने का भी आग्रह किया। सांसद ने एयरपोर्ट पर 10 एप्रोन बनाने, विजिबिलिटी यंत्र स्थापित करने एवं कार्गो कॉम्प्लेक्स बनवाने की भी बात कही, उन्होंने कहा की एयरपोर्ट पर कार्गो कॉम्प्लेक्स बन जाने से यहां व्यापार के नए द्वार खुलेंगे और मिथिला का मखाना,मछली, पान,लीची सहित अन्य उत्पाद के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

सांसद डॉ ठाकुर ने सुरक्षा विषय पर चर्चा करते हुए कहा की वर्तमान में एयरपोर्ट पर मौजूद चहारदीवारी का ऊंचीकरण एवं फैंसिंग, नीलगाय एवं अन्य जंगली जानवर को हटाने की समुचित व्यवस्था के साथ साथ भीड़ भाड़ एवं जाम को देखते हुए दिल्ली मोड़ से एयरपोर्ट मुख्य द्वार तक पुलिस पेट्रोलिंग एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने और एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ से करवाने की दिशा में उपयुक्त कदम उठाने का सुझाव दिया। सांसद डॉ ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल बाबा विद्यापति जी के नाम पर जल्द करने एवं परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की दिशा में कदम उठाने हेतु भी कहा। इसके अलावा सांसद ने एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था करने, भीड़ भाड़ को देखते हुए वर्तमान बस अड्डा के एयरपोर्ट के वाला द्वार बंद करने के लिए भी कारवाई करने का आग्रह किया।

सांसद डॉ ठाकुर ने कहा की पूर्व में वह केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से मिलकर एयरपोर्ट के विकास हेतु रक्षा मंत्रालय से कई एनओसी दिलवा चुके है। उन्होंने कहा की इस एयरपोर्ट से यात्री विमान परिचालन एवं समुचित विकास हेतु वह वर्षों से प्रयासरत रहें है।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा की चेयरमैन द्वारा बताया गया कि वह संपूर्ण विषय को गंभीरतापूर्वक लेते हुए राज्य सरकार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा एवं अवलोकन कर सभी चीजों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का प्रयास करेंगे।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मिथिला का सर्वांगीण विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कुशल नेतृत्व में दरभंगा एयरपोर्ट का सर्वांगीण विकास हो रहा और यह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेगा।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Darbhanga News | Bihar news | Darbhanga | Darbhanga Latest News

Bihar News | Live | Hindi News | Bihar Jharkhand News Live

Darbhanga News Updates | Latest News | Darbhanga News Today Live

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button