Delhi Exit Poll Result 2025: एग्जिट पोल में बीजेपी की ‘बम-बम’, AAP को झटका; क्या कांग्रेस का खुलेगा खाता?

Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली की जनता के मन में है कि आखिर उनके वोट से किसकी जीत हुई? क्या इस बार उलटफेर होंगे। जहां तीनों बड़ी पार्टी आप, बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, वहीं इस बार बाजी पलटने की भी सुगबुगाहट है। हम आपको विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल के नतीजे भी दे रहे हैं।
Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई। शाम 5 बजे तक 57.78 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। मतदाता सुबह 7.00 बजे से ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर लाइन लगकर वोट डाल रहे थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई। कई जगहों पर फर्जी वोटिंग के आरोप भी लगाए गए, लेकिन पुलिस ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

Delhi Exit Poll 2025: हम बनाने जा रहे हैं दिल्ली सरकार: पवन खेड़ा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “मैं महसूस कर सकता हूं कि लोग शीला दीक्षित जी को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। दिल्ली के मतदाताओं ने देखा है कि कांग्रेस ने 15 साल में क्या किया, इसलिए उन्हें कांग्रेस से उम्मीदें हैं। कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जिसके दिल में दिल्ली है। हमें सरकार बनाने की पूरी उम्मीद है। दिल्ली निर्णायक जनादेश देने जा रही है।”
Delhi Exit Poll: सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे: सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमने यह दिल्ली का चौथा चुनाव लड़ा है। 2013 और 2015 के एग्जिट पोल ने हमें हराया था। 2020 में भी हमारी सीट कम दिखाई गई थी और 2025 के एग्जिट पोल में भी हमारी सीट कम दिखाई जा रही हैं। एक बड़े बहुमत से AAP की सरकार बनने वाली है और ये सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।”
Delhi Exit Poll Result: मैं एग्जिट पोल में ज्यादा विश्वास नहीं रखता: अभिषेक दत्त
कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने एग्जिट पोल पर कहा, “मैं एग्जिट पोल में ज्यादा विश्वास नहीं रखता हूं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि कस्तूरबा नगर विधानसभा की सीट हम जीतेंगे। हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। जब एक महिला सादिक नगर में पैसे बांट रही थी तो उसकी फोटो खींचकर हमने पुलिस को दी थी।”
Delhi Election Exit Poll Result: सतीश उपाध्याय दिल्ली में कमल खिलने का किया दावा
दिल्ली चुनाव को लेकर जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनसे भाजपा नेताओं में काफी खुशी है। इसी को लेकर जब मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से बात की गई तो वह बोले कि दिल्ली में कमल खिल रहा है, भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है।आरोपों की राजनीति करना, झूठ बोलना, यह AAP की राजनीति का अहम हिस्सा है।