निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार तो दुकान बंद कर भागा संचालक, पुलिस से खुलवाई फिर की सील, संचालक और बेटे पर एफआईआर
निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार तो दुकान बंद कर भागा संचालक, पुलिस से खुलवाई फिर की सील, संचालक और बेटे पर एफआईआर
निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार तो दुकान बंद कर भागा संचालक : गुना जिले के चांचौड़ा इलाके में निरीक्षण में अनियमितता मिलने के डर से संचालक राशन की दुकान बंद कर भाग गया। एसडीएम पुलिस बल को लेकर पहुंचे तब कहीं दुकान खुली। राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया गया है।
गुना जिले के चांचौड़ा इलाके में निरीक्षण में अनियमितता मिलने के डर से संचालक राशन की दुकान बंद कर भाग गया। एसडीएम पुलिस बल को लेकर पहुंचे तब कहीं दुकान खुली। राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया गया है। वहीं संचालक और उसके बेटे के खिलाफ थाने में एफआईआर भी की गई है।
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण के निरीक्षण के लिए कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने विभिन्न अधिकारियों की तैनाती की है। अधिकारियों द्वारा रोजाना अलग-अलग शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार रमाशंकर कोटरा ग्राम स्थित पीडीएस दुकान का सामान्य निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पीडीएस संचालक रूप सिंह मीना ने नायब तहसीलदार को निरीक्षण नहीं करने दिया। वह अपनी दुकान बंद कर भाग गया।
तहसीलदार ने चांचौड़ा एसडीएम वंदना राजपूत को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। एसडीएम वंदना राजपूत खाद्य विभाग और पुलिस बल को लेकर दुकान पर पहुंचीं। वहां संचालक को बुलवाया और दुकान खुलवाई। उन्होंने अंदर रखे राशन, स्टॉक रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण में राशन दुकान के संचालन में काफी अनियमितताएं पाई गईं। गड़बड़ी के चलते दुकान को सील कर दिया गया। साथ ही दुकान संचालक रूप सिंह मीना और उनके पुत्र आशीष मीना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम और मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2015 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्रोत: “अमर उजाला”
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel