आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बिहार आत्म निर्भर- प्रो0 विनय चौधरी
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेले का बिधायक ने किया उद्घाटन
आमलोगो तक स्वास्थ्य सेवा। आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नीतीश सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति तथा उचित प्रवंधन के बदौलत बिहार लगभग आत्म निर्भर हो चुका है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मजबूत आधारभूत संरचना तथा अस्पतालों में बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था का परिणाम है कि आज सुदूर कमजोर परिवारों से लेकर संपन्न परिवार के लोग भी सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कराते हैं जो बिकसित बिहार की पहचान है।
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत बेनीपुर बिधानसभा के बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत शिवराम पंचायत के सुपौल गाँव में स्वास्थ्य बिभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेला का उदघाटन करते हुए स्थानीय बिधायक सह दरभंगा के जदयू जिलाध्यक्ष प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने उपरोक्त बातें कहीं।
बहेडा हास्पीटल प्रभारी डा अर्चना स्नेह एवं हेल्थ मैनेजर रीना सिंह सहित विभिन्न स्वास्थ्य बिभाग के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बिधायक प्रो0 चौधरी ने स्वास्थ्य मेला को सरकार का सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आंख नाक कान गला एवं दंत चिकित्सा, यक्ष्मा,मधुमेह से लेकर आपातकालीन चिकित्सा के लिए अब लोगों को निजी अस्पतालो के बजाय सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है जो नीतीश सरकार के आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता को प्रमाणित करता है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | आमलोगो तक स्वास्थ्य सेवा
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बिहार की एनडीए सरकार के पहल एवं प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए प्रो0 चौधरी ने कहा कि 2005 तक स्वास्थ्य बिभाग की सेवा दयनीय थी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेन्द्रो का उपयोग ग्रामीणों के द्वारा निजी कार्यो में किया जाता था लेकिन नीतीश कुमार के शासन में आते ही स्वास्थ्य बिभाग के आधारभूत संरचना को मजबूत किया गया तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप केन्द्रो में चिकित्सक, चिकित्साकर्मी तथा आवश्यक सुविधाओं की बहाली की गयी।
जिसका परिणाम है कि आज लोग रात में आवश्यकता पडने पर सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना बेहतर समझते हैं। बिधायक प्रो0 चौधरी ने उपस्थित जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा कि आम नागरिकों को हर तरह से सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है जिसका लाभ लोगों को लेनी चाहिए।
बिधायक प्रो0 चौधरी ने सरकारी चिकित्सकोंतथा चिकित्साकर्मियो को आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील होने की नसीहत देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा में तत्पर चिकित्सक तथा कर्मी ईश्वर का दूसरा रूप समझे जाते हैं इसलिए वे लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझे तथा आम नागरिकों के प्रति जिम्मेदार बनें।
बिधायक प्रो0 चौधरी ने स्वास्थ्य मेला मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील करतें हुए कहा स्वास्थ सेवा में किसी भी प्रकार की उदासीनता को गंभीरता से ले तथा उसके निदान के लिए पहल करें। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय , जिला परिषद सदस्य अमरनाथ शर्मा , बहेड़ा अस्पताल प्रभारी अर्चना स्नेही ,डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. अमरेंद्र मिश्रा,डॉ. सतेंद्र मिश्रा,डॉ. सरताज सोहेल,हेल्थ मैनेजर रीना सिंह,किरण कुमारी,सरिता कुमारी,सोनी कुमारी,अमित कुमार राय , राहुल कुमार कर्ण, रतन कुमार कर्ण ,शिवराम मुखिया शत्रुघ्न महतो , रौशन कुमार झा , राजीव कुमार झा , मो. फिरोज आदि शामिल थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel