नीतीश-नित्यानंद के बीच सवा घंटे की ‘मुलाकात’ बड़े बदलाव के संकेत तो नहीं? आधे घंटे बाद CM के ‘खास’ भी आये फिर बातचीत आगे बढ़ी..
नई दिल्ली : नीतीश-नित्यानंद के बीच सवा घंटे की ‘मुलाकात’ बड़े बदलाव के संकेत तो नहीं? आधे घंटे बाद CM के ‘खास’ भी आये फिर बातचीत आगे बढ़ी…
बिहार में सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल के दिनों में कई ऐसे प्रकरण हुए जिससे सत्ताधारी गठबंधन के दोनों घटक के बीच विवाद बढ़ा है। विधानसभा स्पीकर के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यवहार से बीजेपी के नेता व विधायक काफी आहत हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मीटिंग के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश कैबिनेट में BJP कोटे के मंत्रियों का बदलाव तो नहीं होगा?
बताया जाता है कि केंद्रीय नेतृत्व का संदेशा लेकर नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है।हालांकि मुलाकात को गृह राज्य मंत्री ने होली की शुभकामना देने भर बताया है। राजनीतिक जानकर बताते हैं कि यह मुलाकात सामान्य नहीं बल्कि बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा।सियासी गलियारे से जो जानकारी निकल कर सामने आई है वह यह कि मुलाकात किसी खास प्रायोजन को लेकर थी।
20 मार्च की शाम गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करीब 1 घंटे 15 मिनट तक बातचीत हुई है। आधे घंटे तक दोनों नेता अकेले में बातचीत करते रहे। इसके बाद फिर नीतीश कुमार के विश्वस्त नेता विजय चौधरी आए।इसके बाद तीनों नेताओं की संयुक्त बातचीत हुई। यह बातचीत रविवार शाम 7:00 बजे से करीब 8:15 तक हुई।जानकारों का कहना है कि नित्यानंद राय 17 मार्च से ही बिहार के दौरे पर थे। होली में वे अपने गृह क्षेत्र में थे ।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
बताया जाता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को आनन-फानन में पटना लौटना पड़ा।दोपहर 2:00 बजे के करीब वे पटना से जगदीशपुर के लिए निकले थे।जैसे ही जगदीशपुर पहुंचे उन्हें मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर संदेशा पहुंचा। फिर वे वहां से आनन-फानन में पटना प्रस्थान कर गए। शाम 7:00 बजे वह पटना सीएम हाउस में मौजूद थे।इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM हाउस में नित्यानंद राय का इंतजार कर रहे थे।
राजनीति को समझने वाले बताते हैं कि अगर नित्यानंद राय को होली पर CM को शुभकामना देने ही जाना था तो इसके पहले भी जा सकते थे,होली खत्म होने के बाद शुभकामना का क्या मतलब? वैसे भी नित्यानंद राय अकेले में CM नीतीश से मुलाकात करने या होली की शुभकामना देने अब तक मुख्यमंत्री आवास नहीं ही गए हैं।
विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है वह यह की यह मुलाकात काफी अहम है दोनों के बीच मुलाकात में बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर हो रहे चुनाव पर तो चर्चा हुई ही वहीं विधानसभा की बोचहां सीट पर हो रहे उप चुनाव पर भी चर्चा हुई।बीजेपी ने इस बार वह सीट मुकेश सहनी से छीन ली है और अपना कैंडिडेट दिया है।इसके बाद मुकेश सहनी बगावत कर चुके हैं।
वीआईपी सुप्रीमो ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है।दोनों नेताओं के बीच मीटिंग में इस पर भी गंभीर चर्चा हुई।बता दें कि नित्यानंद राय से मुलाकात से पहले मुकेश सहनी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। बोचहां सीट पर बीजेपी नेतृत्व की तरफ से उम्मीदवार दिए जाने पर VIP सुप्रीमो ने नाराजगी जाहिर की थी। कि दोनों के बीच बैठक करीब 1.15 घंटे चली लिहाजा कई बिंदुओं पर बातचीत हुई है।
जानकारी तो यह भी है कि BJP नीतीश मंत्रिमंडल में फेरबदल चाहती है।इस बिंदू पर भी दोनों में चर्चा हुई है।केंद्रीय नेतृत्व BJP कोटे के कुछ मंत्रियों के परफॉर्मेंस से खुश नहीं है। लिहाजा आने वाले दिनों में बदलाव करना चाहती है।इसलिये भी दोनों नेताओं के बीच की बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
बता दें, नित्यानंद राय केंद्रीय नेतृत्व के काफी करीब हैं,खास कर गृह मंत्री अमित शाह के। नीतीश कुमार और नित्यानंद राय की मुलाकात के बाद बिहार के राजीनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है कि यह मुलाकात बिहार में बड़े बदलाव के संकेत तो नहीं?वैसे अभी इसके लिए अगले महीने तक इंतजार करना पड़ेगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel