CALL NOW 9999807927 & 7737437982
खेल

No Ball Controversy : संजू सैमसन भी अड़े, बोले- वह फुल टॉस बॉल थी, आखिरी ओवर में हुआ भारी ड्रामा

No Ball Controversy: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में हुए हाई टेंपर ड्रामे, अंपायर से उलझने, खिलाड़ियों को वापस बुलाने और मैदान पर कोच प्रवीण अमारे (Praveen Amre) को भेजने को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी गलती मान ली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार के लिए अंपायर को कहीं अधिक जिम्मेदार माना।

मुंबई:
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Rajasthan Royals Captain Sanju samson) ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत के बाद ‘नो-बॉल’ संबंधित बहस पर कहा कि यह फुल टॉस गेंद थी, जिसे अंपायर ने इसे सामान्य गेंद दिया और वह अपने फैसले पर अडिग रहे।

BULAND DUNIYA ADVERTISEMENT RATES
BULAND DUNIYA ADVERTISEMENT RATES

जोस बटलर (119 रन) के शतक और साथी सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (54 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 222 रन बनाये।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए बटलर का यह आईपीएल 2022 में तीसरा शतक था।

इस पर उन्होंने कहा, ‘यह सचमुच विशेष था। मैंने इसका लुत्फ उठाया। मुझे यह वानखेड़े स्टेडियम पसंद है जहां मैंने मुंबई इंडियंस के साथ पहला आईपीएल खेला था। मैं अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म का लुत्फ उठा रहा हूं और इसे जारी रखना चाहूंगा।’

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ‘नो बॉल’ करार नहीं करने पर काफी नाराज थे।

उन्होंने कहा, ‘पॉवेल ने हमें अंत में मौका मुहैया कराया था। मुझे लगा कि ‘नो बॉल’ हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकती थी।

मुझे लगता है कि हम उस नो बॉल को चेक कर सकते थे, लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था।

हां, मैं निराश हूं, लेकिन इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। मैदान में सभी ने देखा कि यह करीबी नहीं बल्कि नो बॉल थी। मुझे लगता है कि अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था।’


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

No Ball Controversy | IPL Latest News | संजू सैमसन भी अड़े

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button