ग्रेटर नोएडा: पुलिस कस्टडी में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पूरी चौकी सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा की चिपियाना चौकी में गुरुवार सुबह एक युवक योगेश का फांसी के फंदे पर लटका शव मिला। योगेश के भाई का आरोप है कि पुलिसवालों ने छोड़ने के एवज में उससे पांच लाख रुपये की डिमांड की थी। योगेश एक बेकरी में काम करते थे। उनकी महिला सहकर्मी ने उन पर कुछ आरोप लगाए थे।
नोएडा: बिसरख थाना इलाके की चिपियान चौकी में पुलिस कस्टडी के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक योगेश के भाई जितेंद्र ने पुलिस ने गंभीर आरोप लगाा है। जितेंद्र ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने भाई को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड की थी। नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि योगेश चिपियाना की एक बेकरी में काम करते थे। उनकी एक सहकर्मी ने उन पर आरोप लगाए थे। पूछताछ के लिए योगेश को पुलिस चौकी ले आई थी। भाई जितेंद्र ने रोते हुए मीडिया को बताया कि मेरे भाई को पुलिसवाले कल उठाकर लाए थे। छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये मांगे। मैंने रात में 50 हजार रुपये दे दिए थे। दारू की बोतल के लिए भी 1 हजार दिए। साढ़े चार लाख रुपये मैंने आज सुबह देने को कहा था। पुलिसकर्मियों ने मेरे भाई को फांसी लगाकर मार दिया।
महिला सहकर्मी ने लगाए थे आरोप
एक पुलिस अफसर ने बताया कि योगेश मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले थे। यह चिपियाना में एक बेकरी की दुकान में काम करते थे। इनके साथ काम करने वाली महिला कर्मचारी ने इनके ऊपर कुछ आरोप लगाए थे। जांच के क्रम में योगेश को चौकी बुलाया गया था। गुरुवार सुबह 10 बजे योगेश ने चौकी में सुसाइड कर लिया। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया पर उनकी मौत हो गई।