शोएब मलिक से पहले शाहिद कपूर पर जान छिड़कती थीं सानिया मिर्जा, करना चाहती थीं रणबीर कपूर से शादी लेकिन…
सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के रिश्ते में दरार आ गई है. सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक के चर्चे हो रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो इस पॉवर कपल ने एक-दूसरे से तलाक भी ले लिया है. अचानक से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अनबन की खबर सुनकर फैन्स भी हैरान रह गए थे.
दोनों ने 12 साल पहले शादी की थी. कपल का इजहान मलिक नाम का एक बेटा भी है. शोएब और सानिया की शादी साल 2010 में हुई थी और खबरों की मानें तो सानिया अपना दुबई वाला घर छोड़ चुकी हैं. भले ही सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी रचाई हो, पर क्या आप जानते हैं एक समय में उनका नाम बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर से भी जुड़ा था.
जी हां, एक समय में सानिया और शाहिद के रिलेशनशिप में होने की जमकर अफवाह उड़ी थीं. इसे लेकर करण जौहर ने सानिया मिर्जा से सवाल भी किया था, जब वे कॉफ़ी विद करण में पहुंची थीं. करण ने सानिया से पूछा था, ‘ऐसा कैसे हो सकता है कि आपको कभी हिंदी फिल्म के लड़कों ने अप्रोच नहीं किया है?’.
जिस पर सानिया ने कहा था, ‘मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ’. फिर करण कहते हैं, ‘आपके और शाहिद के बारे में भी चर्चा हुई थी. क्या उनमें कुछ सच्चाई थी’. इस पर सानिया कहती हैं, ‘मुझे याद नहीं, ये बहुत पहले की बात है. मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा ट्रैवल करती हूं’.
इसके बाद शो पर शाहिद कपूर को लेकर भी बात हुई थी. इसके बाद जब करण जौहर ने सानिया से पूछा कि वे रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर में किसके साथ मैरी, हुकअप और किसको किल करना चाहेंगी? तो इस पर उन्होंने कहा था कि वे हुकअप रणवीर संग, शादी रणबीर कपूर और किल शाहिद कपूर को करना चाहेंगी.
Previous Post : अजब-गजब ये जॉब! पुरुषों को गले लगाकर लाखों कमाती है ये खूबसूरत महिला
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel