एक कड़ोर इक्कीस लाख की लागत से बनने वाली सड़क का मंत्रीजी ने किया शिल्यान्यास।
एक कड़ोर इक्कीस लाख की लागत से बनने वाली सड़क का मंत्रीजी ने किया शिल्यान्यास।
जाले।शनीवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन व सूचना प्रावैधिकी मंत्री जाले के विधायक जीवेश कुमार के द्वारा जाले प्रखंड के ढढीया पंचायत में 01 करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाली ढढीया कुम्हार टोली से एस.एच 75के बीच 1.470 कि.मी सड़क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि इस पंचायत में अभी तक 04करोड़ का काम हमारे द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है जिसमें अधिकतर कार्य पूर्ण हो गया है।
माननीय मंत्री ने कहा कि जाले विधानसभा के पांच स्थलों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का होगा निर्माण 4 करोड़ 75 लाख रुपया से होगा जिसकी निविदा पूर्ण हो चुकी हैं।
राजकीय यूनानी औषधालय, निमरौली में स्वास्थ्य उप केंद्र के भवन का निर्माण 39, 83,190 (निविदा प्रकाशित) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जाले का भवन निर्माण कार्य (आतंरिक एवं बाह्य सेनिटेशन, विद्युतीकरण एवं अन्य कार्य 7 करोड़ 28 लाख 24 हजार निविदा प्रकाशित हो चुकी है।
जाले विधानसभा के जाले प्रखण्ड अन्तर्गत रेवढा, नरौछ तथा बघौल एवं सिंहवाड़ा प्रखण्ड के सनहपुर तथा अस्थुआ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन का निर्माण तथा जाले प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की निविदा पुरा कर लिया है।
कार्य आवंटन किया गया है। जाले रेफरल अस्पताल के कैंपस में ही एक भव्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जाले का स्वीकृति मिली है जिसका भवन निर्माण का भी निविदा विभाग ने जारी कर दिया है जिसकी लागत 7 करोड़ 28 लाख 24 हजार रुपया है। जल्द ही उपर्युक्त दोनों भवनों का निविदा की प्रक्रिया पुरा कर लिया जाएगा।
भवन निर्माण की प्रकिया पूर्ण करने के साथ ही सभी जगह पद सृजन के साथ अस्पतालीय व्यवस्था को सुदृढ़ कर इसके होने वाले व्यापक लाभ को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जाले के बनने से जाले के साथ-साथ अन्य जिलों के भी लोग इससे लाभान्वित होंगे।
आयुष के क्षेत्र में भी जल्द ही एक आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निर्माण विधानसभा में कराया जाएगा। विधानसभा के 11 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची जिसमे अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण किया जाना है। (10 कमरा प्रत्येक विद्यालय)
- मध्य विद्यालय राढ़ी कन्या
- मध्य विद्यालय बिहारी
- मध्य विद्यालय करवा उर्दू
- मध्य विद्यालय मिर्जापुर-मस्सा
- मध्य विद्यालय ततैला
- मध्य विद्यालय रतनपुर
- मध्य विद्यालय सोतीया
- मध्य विद्यालय मनामखेदु
- मध्य विद्यालय पिपरा तथा
- मध्य विद्यालय रसलपूर निस्ता
- मध्य विद्यालय महिसार विधानसभा के 03 विद्यालयों की सूची जिसके भवन के ऊपर अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण किया जाना है। (10 कमरा प्रत्येक विद्यालय)
- मध्य विद्यालय जाले पूर्वी (जाले दक्षिणी पंचायत)
- मध्य विद्यालय चकमिल्की
- मध्य विद्यालय चनरदीपा
विधानसभा के उपलब्ध भूमि पर 07 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग्कक्ष निर्माण किया जाना है।
(10 कमरा प्रत्येक विद्यालय)
- मध्य विद्यालय अहियारी (अहियारी उत्तरी पंचायत )
- मध्य विद्यालय घोघराहा
- मध्य विद्यालय रेवढा
- मध्य विद्यालय जाले (जाले पश्चिमी पंचायत)
- मध्य विद्यालय धमाद (बंधौली पंचायत)
- मध्य विद्यालय कछुआ (09 कमरा)
- मध्य विद्यालय भरवाड़ा संस्कृत
स्ट्रक्चर फ्रेम में अतिरिक्त वर्ग्कक्ष निर्माण किया जाना है | जहाँ भूमि उपलब्ध नहीं है
(10 कमरा प्रत्येक विद्यालय) मध्य विद्यालय सिंहवाड़ा अनुसूचित (सिंहवाड़ा उत्तरी)
वर्ग 10 एवं 11 के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना का निर्माण
- उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटका
- उत्क्रमित उच्च विद्यालय सनहपुर
माननीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री जी के द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का श्रम कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें पूरा बिहार पूरे देश में दूसरे स्थान पर श्रम संसाधन विभाग निबंधित मजदूरों को कई प्रकार की योजनाओं का लाभ देती है।
इस अवसर पर कमतौल मंडल अध्यक्ष श्री राम सुदिष्ट बैठा, जाले मंडल अध्यक्ष श्री विपिन कुमार पाठक, श्री अजीत प्रसाद, श्रीमती अंजनी निषाद, श्रीमती रिंकी देवी, धीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, रघुनंदन ठाकुर, कामाख्या पासवान, राम इकबाल माझी, शशि भूषण प्रसाद कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तथा श्याम यादव आदि मौजूद थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel