
पंचायत वार्ड सदस्य संघ सदर दरभंगा के द्वारा समता हाई स्कूल गौसाघाट के प्रांगण में दिनांक 14 अगस्त 2022 को दिन के 12 बजे से एकदिवसीय बैठक सागर कुमार झा एवं विजय पासवान के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई।
वही बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश प्रधान महासचिव राजीव कुमार मणी भी मुख्य वक्ता मौजूद रहे। जिस बैठक में दर्जनों की संख्या में वार्ड सदस्य एवं वार्ड सदस्या भाई बहन उपस्थित रहे।

उपस्थित सदस्यों ने पंचायत में पंचायत सचिव की मनमानी की शिकायत की । वहीं बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार मणी ने कहा कि आज जिस तरह से मुखिया जी पंचायत सेवक के इशारे पर वार्ड सदस्यों को बेतहाशा परेशान कर रहे हैं अब यह असहनीय होते जा रहा है मैं आज के इस गौशाघाट के प्रांगण से दरभंगा के सभी पंचायतों सेवक और प्रखंड प्रशासन से कह देना चाहते है अपनी हद में रहिए नहीं तो अब यह लड़ाई आमने सामने की होगा किसी की तानाशाही नहीं चलेगी।
वहीं सदर प्रखंड को पंचायत वार्ड सदस्य संघ को धारदार बनाने के लिए श्री मान रविन्द्र मिश्र एवं सागर कुमार झा जी ने विजय पासवान जी का नाम प्रस्तावित कर प्रखंड अध्यक्ष के लिए उपस्थिति साथी से सहमति मांगी जिसको उपस्थिति सभी साथियों ने ध्वनि मत से पारित किया साथ ही साथ बहुत जल्द प्रखंड स्तरीय कमेटी के विस्तार हेतू एक विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी।
वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए सर्व श्री रंजीत कुमार, श्याम पासवान, दुर्गा देवी, राजीव कुमार, नौशाद आलम, कौशल्या देवी,निरो देवी,अभधेश कुमार यादव सहित अन्य साथियों ने भी विजय पासवान जी को शुभकामना के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की।
Previous Post: औरंगाबाद के देव में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel