सदर प्रखंड मुख्यालय में 3 चापाकल है सभी है खराब
दरभंगा! सदर प्रखंड मुख्यालय के कबीरचल पंचायत के पोषण पूरा गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
बता दे की पानी का संकट शहर में ही नहीं गांव में भी है कई मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पाइपलाइन का पानी नहीं पहुंच पा रहा है और सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं बड़ी संख्या में लोग कई किलोमीटर दूर जाकर पानी ढोने को विवश है।
वही पोषण पूरा गांव दलित बस्ती के लोगों ने प्रशासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि 300 घर है और एक चापाकल सरकारी चल रहा है जहां सुबह 3 बजे से लेकर लंबी लंबी लाइन लगा रहता है पानी के लिए। नल जल भगवान भरोसे चल रहा है।
वार्ड दो के वार्ड सदस्य पति के द्वारा ₹30 मासिक मांगा जाता है तब जाकर पानी देने की बात कहते हैं।
वही सदर बीपीआरओ भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि हर घर पर ₹30 देना अनिवार्य ही नही बहुत कंपलसरी है जो लोग नहीं दे रहे हैं उन्हें हर हाल में देना है,चार वार प्रधान सचिव का पत्र निकाला है और 30 मासिक देना ही होगा जो नही दे पा रहे है उस पर नीलाम पत्र दायर किया जाए।
एक तरफ पानी की हाहाकार मची हुई है गरीब पानी के लिए तरस रहे हैं वही बीपीआरओ का कहना है कि ₹30 मासिक नहीं देंगे तो सभी पर करवाही की जाएगी।
वहीं सदर प्रखंड मुख्यालय में तीन चापाकल है तीनों चापाकल खराब पड़ा हुआ है इस पर अभी तक कोई भी पदाधिकारी का नजर नहीं पड़ा है पूरे प्रखंड क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।