बार-बार पदाधिकारी के अनुपस्थित होने के नाम पर पंचायत समिति की बैठक को की जाती है स्थगित…
दरभंगा। सदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार की दोपहर पदाधिकारी के नही पहुंचने पर पंचायत समिति की होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया।
बार-बार बैठक में पदाधिकारी के अनुपस्थित होने का बहाना बनाकर बैठक को स्थगित कर दिया जाता है यही नहीं एक साल में पांच बैठक आयोजित की गई जिसमें दो बैठक स्थगित किया गया है।
पदाधिकारी के अनुपस्थिति के कारण तीन बैठक हुआ वहां भी लगभग कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे उसके बाद भी बैठक को किया गया अगर प्रमुख और बीपीआरओ का मंशा साफ होता तो बैठक स्थगीत करने का कोई मामला ही सामने नहीं आता जबकि बैठक में हजारों रुपए की खर्च होती है।
बैठक में पदाधिकारी की अनुपस्थिति का बहाना बनाकर बार-बार बैठक को स्थगित कर दिया जाता है। जबकि मंगलवार की बैठक में सदर प्रमुख शंभू साहू की अध्यक्षता में बैठा के शुरू की गई और कुछ ही देर बाद प्रमुख शंभू साहू द्वारा यह घोषणा कर दी जाती है की बीडीओ और सीओ अनुपस्थित है इसीलिए बैठक को स्थगित की जाती है।
बैठक में बीपीआरओ भारत भूषण गुप्ता, पीओ मोहमद दिलनवाज रहमत, सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के लेखपाल अनिल कुमार रमन , सदर थाना प्रतिनिधि हंस कुमार सहित कई विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जबकि बीडीओ और सीओ को को अनुपस्थित पाए जाने पर बैठक को स्थगित करना उचित नहीं है।
कहीं ना कहीं प्रखंड प्रमुख और प्रखंड बीडीओ, सीओ के साथ आपसी तालमेल नहीं बन रही है जिसके कारण पदाधिकारी के अनुपस्थित होने के नाम पर बैठक को स्थगित कर दिया जाता है। पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि में तालमेल नहीं बनने से कहीं ना कहीं आम जनता को नुकसान है पंचायत के जन प्रतिनिधि को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अब अगले मंगलवार को बैठक होने की घोषणा की गई है अब यह देखना है कि मंगलवार को होने वाले बैठक में क्या होता है।