पंचोभ मुखिया राजीव चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने लिया मैथिली में शपथ
पंचोभ मुखिया : दरभंगा-31 दिसंबर 2021
आज हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का शपथ समारोह प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में हुई। जिसमें अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष व पंचोंभ मुखिया राजीव कुमार चौधरी सहित रामपुरडीह के श्याम राय, गोढ़ियारी के इंदु देवी, डिहलाही की रूबी खातून, नेयाम के विपिन कुमार साह, सिहवाड़ा के रवि रंजन कुमार सिंह, थलवारा के कामदेव यादव आदि दर्जनों मुखिया प्रत्याशी सहित वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच व पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी मातृ भाषा मैथिली में शपथ ग्रहण किया।
द्वारा-राजीव चौधरी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram