CALL NOW 9999807927 & 7737437982
पटनाबिहार

ADG गंगवार ने बनाया खूंखार अपराधियों के सफाये का मास्टरप्लान, जल्द ही जेल के अंदर दिखेंगे टॉप 200 क्रिमिनल

ADG गंगवार ने बनाया खूंखार अपराधियों के सफाये का मास्टरप्लान, जल्द ही जेल के अंदर दिखेंगे टॉप 200 क्रिमिनल

Bihar Crime News बिहार के पेशेवर अपराधियों पर अब गंभीर चोट करने की तैयारी है। इसके लिए बिहार पुलिस जनवरी में मिशन सुरक्षा लागू करने जा रही है। राज्य में बेहतर पुलिसिंग के लिए लांच किए जाने वाले 10 मिशन की श्रृंंखला में यह दूसरा मिशन होगा। पुलिस मुख्यालय ने इस मिशन के लिए एसटीएफ को इसका नोडल विभाग बनाया है।

बिहार के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार बताया कि  प्रदेश के पेशेवर अपराधियों पर अब गंभीर चोट करने की तैयारी है। इसके लिए बिहार पुलिस जनवरी 2024 में मिशन सुरक्षा लागू करने जा रही है।

प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग के लिए लांच किए जाने वाले 10 मिशन की श्रृंंखला में यह दूसरा मिशन होगा। पुलिस मुख्यालय ने इस मिशन के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को इसका नोडल विभाग बनाया है।

मिशन सुरक्षा के पांच कंपोनेंट | ADG गंगवार ने बनाया खूंखार अपराधियों के सफाये का मास्टरप्लान

गंगवार ने बताया कि मिशन सुरक्षा के पांच कंपोनेंट होंगे। पहले कंपोनेंट के तहत दियारा क्षेत्र में बालू, शराब, मादक पदार्थ, हथियार के अवैध व्यापार और अपराधियों की शरणस्थली बनने से रोका जाएगा।

इसके लिए 18 जिलों में 30 दियारा क्षेत्र पहचाने गए हैं। यहां पुलिस कैंप बनेंगे। कैंप में एसटीएफ और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) और जिला पुलिस के विशेष प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड सूचना केंद्र | Apply Now
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

200 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तय 

दूसरे अव्यव के तहत हर जिले के शीर्ष 10 से 20 और राज्य स्तर पर चिह्नित शीर्ष 200 वांछित अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

तीसरे कंपोनेंट में क्राइम एंड क्रिमिनल सर्वे होगा। इसके तहत पुलिस हर एक गांव, टोले व शहरी मुहल्लों में संपर्क साधा जाएगा। इस दौरान पुलिस सामाजिक तत्वों की पहचान करेगी।

पुलिस मैनुअल के तहत 14 गुंडा तत्वों की पहचान करते हुए जरूरत पड़ने पर उनके ई-डोजियर खोलेगी और और ई-सर्विलांस किया जाएगा।

महज 20 मिनट में पहुंचेगी डायल 112

गंगवार ने बताया कि मिशन सुरक्षा के तहत ही डायल 112 के लांच होने वाले दूसरा चरण में में प्रत्येक गांव तक 20 मिनट में पुलिस के इमरजेंसी वाहन पहुंचाने पर जोर होगा।

पांचवें कंपोनेंट के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी का कवरेज बढ़ाने का काम होगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी व अन्य सरकारी योजनाओं के तहत नए कैमरे लगाए जाएंगे।

निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से मिले अनुरोध पर उनके सीसीटीवी को भी सेंट्रल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। जरूरत पडऩे पर स्मार्ट मोबाइल पर भी सीसीटीवी नेटवर्क को देखने की सुविधा दी जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button