CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहार

Bihar: पीपीयू ने जारी किया PG नामांकन का शेड्यूल, 18 जून से शुरू होंगे आवेदन; 10 हजार सीटों पर होगा नॉमिनेशन

Bhaपाटलिपुत्र यूनवर्सिटी ने पीजी में नॉमिनेशन के लिए यूनिवर्सिटी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू सह नामांकन प्रभारी प्रो. एके नाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के पीजी विभाग एवं कालेजों में लगभग दस हजार सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल तैयार हो गया है।

 पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू सह नामांकन प्रभारी प्रो. एके नाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के अतिरिक्त विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित पीजी कोर्स में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन सोमवार से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल तैयार हो गया है।

बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड सूचना केंद्र | Apply Now
कैसे और किस कॉलेज में एडमिशन लेने से क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे

इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करेंगे, आवेदन में अपने इच्छुक पीजी विभाग, व कालेजों को क्रम के अनुसार आवेदन देंगे। मेधा सूची के अनुसार उनको नामांकन में प्राथमिकता दिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि विश्वविद्यालय के पीजी विभाग एवं कालेजों में लगभग दस हजार सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे।

सामान्य कोटि को आवेदन के लिए आठ सौ रुपये फीस

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सामान्य कोटि, बीसी वन, बीसी टू, ईडब्ल्यूएस कोटि के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 800 रूपये, शेष कोटि को 600 रूपये फीस निर्धारित है। पीजी रेगुलर व ट्रेडिशनल कोर्स में नामांकन के लिए स्नातक में 45 प्रतिशत अंक संबंधित स्नातक विषय, मेजर व कोर विषय में होने चाहिए।

पटना जिले में सीट

  1. कला : 7451
  2. विज्ञान : 2635
  3. कामर्स : 679

नालंदा जिले में सीट

  1. कला : 773
  2. विज्ञान : 452
  3. कामर्स : 60

नामांकन कार्यक्रम

  • ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि 18 जून
  • आवेदन की अंतिम तिथि 02 जुलाई

फर्स्‍ट मेर‍िट लिस्‍ट

  • प्रथम मेधा सूची जारी होने की तिथि 04 जुलाई
  • प्रथम मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 08 जुलाई
  • नामांकन का वैलिडेशन: 09 जुलाई

सेकंंड मेरिट लिस्‍ट

  • द्वितीय मेधा सूची जारी होने की तिथिः 10 जुलाई
  • द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 13 जुलाई
  • नामांकन का वैलिडेशन: 14 जुलाई

थर्ड मेरिट लिस्‍ट

  • तृतीय मेधा सूची जारी होने की तिथिः 15 जुलाई
  • तृतीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 20 जुलाई
  • नामांकन का वैलिडेशन: 21 जुलाई
  • क्लास आरंभ होने की तिथिः 23 जुलाई
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button