CALL NOW 9999807927 & 7737437982
पटनाबिहार

Nitish Kumar: नीतीश के ‘बच्चा है’ वाले बयान पर भड़की RJD, शिवानंद तिवारी बोले- पूरा देश देख रहा है…

नीतीश कुमार ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव को बच्चा बताया था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों को केवल पब्लिसिटी चाहिए। 

नीतीश कुमार ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव को बच्चा बताया था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों को केवल पब्लिसिटी चाहिए। अब उनके इस बयान पर राजद भड़क गई है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि तेजस्वी यादव को बच्चा बोलकर उनके कद को छोटा नहीं किया जा सकता। नीतीश और तेजस्वी को पूरा देश देख रहा है।

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि आज लोगों की दिलचस्पी यह जानने में नहीं है कि 20 साल पहले औरतें शाम ढलने के बाद घर से निकलती थीं या नहीं। लोग यह जानना चाहते हैं कि बिहार सरकार में जितनी नौकरियां पिछले 17 महीनों में मिलीं, वह पिछले 17-18 वर्षों में क्यों नहीं मिली थी।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि विधानसभा के पिछले चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार बनेगी तो 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। इस घोषणा पर नीतीश कुमार का कहना था कि सरकारी नौकरियों के लिए धन कहां से आएगा।

’15 महीने पूर्व जब नीतीश कुमार…’

राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि 15 महीना पूर्व जब नीतीश कुमार पुनः महागठबंधन में शामिल हुए तो कैसे सबकुछ बदल गया। 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की तेजस्वी की घोषणा को कैसे अपना लिया। इन महीनों में जितनी सरकारी नौकरियां मिली, वह नीतीश कुमार के पूरे कार्यकाल से अधिक है।

बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड सूचना केंद्र | Apply Now
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

‘उनका कद छोटा नहीं किया जा सकता’

तिवारी ने कहा कि तेजस्वी को बच्चा कह कर उनका कद छोटा नहीं किया जा सकता है। पूरा देश नीतीश कुमार के साथ-साथ तेजस्वी को देख रहा है। नीतीश कुमार बिहार के अतीत हो चले हैं। भविष्य तो तेजस्वी ही हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारे किए काम का लोग झूठा श्रेय ले रहे हैं। जाति आधारित गणना हमने नौ दलों को साथ लेकर करायी। जबकि सात निश्चय-2 के तहत बिहार में नौकरियां दी गईं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस दावे पर 17 महीने की महागठबंधन सरकार उनके 17 साल की सरकार पर भारी है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब बेकार की बातें हैं। कुछ लोगों को केवल पब्लिसिटी चाहिए। पहले कितने लोगों को रोजगार मिलता था? पहले पढ़ाई का स्तर क्या था? वर्ष 2005 से पहले के हालात को आपलोग भूल गए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button