पेले: फ़ुटबॉल के जादूगर का निधन, दुनिया कैसे याद कर रही है
ब्राज़ील के महान फ़ुटबाल खिलाड़ी पेले का निधन हो गया है. वे 82 साल के थे और पिछले कुछ समय से किडनी और प्रोस्टेट की बीमारियों जूझ रहे थे.
21 साल लंबे फुटबॉल करियर के दौरान 1363 मुक़ाबलों में उनके नाम 1,281 गोल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
वो एकमात्र फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार वर्ल्ड कप जीता. 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राज़ीली टीम में वे शामिल रहे. उन्हें साल 2000 में फ़ीफ़ा के प्लेयर ऑफ द सेंचुरी का तमगा दिया गया.
पिछले साल सितम्बर में उनके आंत की सर्जरी हुई थी और एक ट्यूमर निकाला गया था. उनका इलाज़ साओ पाओलो के आइंस्टीन अस्पताल में चल रहा था.
ये ट्यूमर उनके एक रूटीन टेस्ट में पता चला था. उन्हें इसी साल नवंबर में फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया.
दोबारा अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी बेटी केली नासिमेंटो सोशल मीडिया के मार्फ़त उनके प्रशंसकों को लगातार अपडेट कर रही थीं.
ब्राज़ील की पहचान रहे
पेले के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से लिखा गया है, “पेले केवल सर्वकालिक महान खिलाड़ी भर नहीं थे. वे उससे भी ज़्यादा थे.”
“फुटबॉल के हमारे बादशाह विजेता ब्राज़ील के सबसे बड़े प्रतीक थे. वे मुश्किलों से कभी नहीं घबराए. उन्होंने अपने पिता से वर्ल्ड कप जीतने का वादा किया था, और उन्होंने हमें तीन वर्ल्ड कप भेंट किए. उन्होंने हमें नया ब्राज़ील दिया और हम लोग उनकी विरासत के लिए आभारी हैं. थैंक्यू पेले.”
एडसन एरेंटस डो नासिमेंटो यानी पेले महज 17 साल की उम्र में फुटबॉल के स्टार बन गए थे. उन्होंने 1958 में खेले गए वर्ल्ड कप में ब्राज़ील को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. क्वार्टर फ़ाइनल में वेल्स के ख़िलाफ़ जीत के लिए इकलौता गोल उन्होंने दागा था. सेमीफ़ाइनल में फ्रांस के ख़िलाफ़ पेले ने हैट्रिक जमाई जबकि फ़ाइनल मुक़ाबले में स्वीडन के ख़िलाफ़ उन्होंने दो गोल दागे थे.
पेले ने अपना फुटबॉल करियर 15 साल की उम्र में सैंटोस क्लब के साथ शुरू किया था. डेब्यू मैच में ही उन्होंने पहला गोद किया था. इसके बाद अगले 19 सालों तक वे उसी क्लब से खेलते रहे और कुल मिलाकर 643 गोल किए. हालांकि सैंटोस क्लब की ओर हमेशा दावा किया जाता रहा है कि उन्होंने क्लब के लिए एक हज़ार से ज़्यादा गोल किए. इसमें प्रदर्शनी मैचों में किए गोल भी शामिल हैं.
Previous Post: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का भयानक एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel