पस्तपार में पुलिस के विरोध में लोगों ने किया बवाल
NH 106 को जाम कर पुलिस के खिलाफ किया नारेबाजी।
सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार शिविर क्षेत्र के चौक के समीप स्थानीय लोगों ने नियंत्रण विधि व्यवस्था के विरोध में सड़क पर आग जलाकर पस्तपार मधेपुरा NH106 मुख्य मार्ग शोरूम के समीप जाम कर दिया 1 घंटे से अधिक यातायात रहा बाधित।
आंदोलनकारी ने पस्तपार शिविर अध्यक्ष व मुंशी के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी को पस्तपार शिविर अध्यक्ष के द्वारा पनाह दिया जाता है और निर्दोष को पकड़कर झूठा मुकदमा में फंसाने का साजिश किया जाता है।मोटी रकम लेकर अपराधी को छोड़ दिया जाता है उग्र लोगों का एक ही मांग पस्तपार शिविर अध्यक्ष व मुंशी का तबादला जब तक नहीं होगा तब तक जाम नहीं हटेगा।
मौके पर पहुंचे पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र व पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुट गई। तत्पश्चात सहरसा सदर डीएसपी संतोष कुमार ने पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुट गई और कार्रवाई का आश्वासन देकर के जाम को हटवाया।
वही प्रदर्शनकारी के द्वारा शिविर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व मुंशी धर्मेंद्र कुमार की तबादला का मांग किया। डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर के जाम को हटवाया मौके पर पस्तपार मुखिया श्रीमती रीना देवी,पस्तपार सरपंच टुडू देवी, जिला परिषद मिथिलेश कुमार राणा,पामा मुखिया विनोद कुमार पप्पू मुखिया, पतरघट मुखिया संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र,सत नारायण यादव, किसनपुर पूर्व सरपंच विद्यानंद दास, अनमोल मुखिया पति मंटू यादव सरपंच पति अमरेंद्र यादव पिंटू यादव पिंकेश कुमार पस्तपार समिति आदि लोग मौजूद देखें।
Previous Post : 13 नवम्बर को नशा मुक्त बिहार एवं फीट बिहार मैराथन दौड़ का होगा आयोजन
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel