घंटों जाम में फंसे लोग तपती धूप बड़ा जाम का नजारा…
दरभंगा. लगातार गर्मी बढ़ने के साथ साथ लोगो की जिंदगी में परेशानिया बढ़ रही साथ में इस चिलचिलाती हुई धुप में यातायात व्यवस्था में सुधार होने की जगह समस्या बढ़ गई है.
लोग जब इस 43डिग्री से भी अधिक तापमान के बिच अगर खुले आसमान के निचे गाड़ी के या गाड़ी में खड़ा रहना पड़े तो जरा सोचे ऐसी स्थिति में लोगो का क्या हाल हों रहा होगा. यह वही समझ सकता है जो ऐसे हालत मे जाम में फंस जाए समझा जा सकता है.
मुख्य सड़क से कही भी जा रहे है लोग जाम में कही आधा घंटा तो कही घंटो लम्बी लम्बी लाइन में जाम में फंस जाते है. सोमवार को यही हालात सड़को पर देखने को मिला लोग लम्बी जाम में काफी समय तक व जिलचिलाती धुप में फंस गए.
नये यातायात डीएसपी,राज किशोर कुमार की कोशिश भी जाम कम करने को लेकर की गई थी.
कोई फर्क नहीं पड़ा और समस्या पहले की जगह ज्यादा देखने को मिला मुख्य सड़क हाजमा चौक से दारुभट्टी चौक, जीएन गंज रोड, कर्मशियल चौक हों या बेंता चौक, दोनार रोड, अललपट्टी रोड, मिर्जापुर रोड, रहमगंज, मौलागंज, नाका 5, आयकर चौक, मिर्जापुर रोड, सकमापुल रोड, हसन चौक, स्टेशन रोड आदि जगहों पर लोग जाम व धुप में बिलबिलाते रह गए.
दरभंगा में दिल्ली जैसा कांड: स्कूल वैन ने मासूम को 100 मीटर घसीटा, छात्रों को लेकर उसी रास्ते से वापस भी लौटा
दरभंगा में सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन ने तीन साल के बच्चे को रौंद दिया। हादसे के बाद बच्चा गाड़ी में फंस गया। वैन में फंसकर मासूम करीब सौ मीटर तक सड़क पर घिसटाता रहा। इधर ग्रामीण घटना को सड़क हादसा मान रहे थे।
बिहार के दरभंगा में दिल्ली का कंझावला कांड जैसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के समैला-झझरा मार्ग में थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव में सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन ने तीन साल के मासूम को कुचल दिया। फिर 100 मीटर तक सड़क पर घसीटा, जिससे बच्चे की मौत हो गई।