बेगूसराय में 550 करोड़ के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट की हुई शुरुआत, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
बेगूसराय: बिहार के उघोग क्षेत्र की उड़ान चालू हो चुकी है. आज का दिन बिहार उद्योग के लिए नयी कामयाबी का है. बेगूसराय के बरौनी के हवासपुर में रिकॉर्ड समय में तैयार पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. इस मौके पर जुड़ शीतल के दिन शीतल पेय के इस कारखाने के शुभारंभ के मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे.
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
वहीं बता दें कि बरौनी के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट के शुभारंभ से पहले गुरुवार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से पटना में वरुन बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने मुलाकात की. इस प्लांट के लिए उन्होंने जमीन आवंटन से लेकर निर्माण कार्य पूरा होने तक हर तरह के सहयोग के लिए मंत्री शाहनवाज हुसैन का आभार जताया.
चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया ने कहा कि बरौनी में बना पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है. साथ ही इसकी खास बात यह है कि इसने रिकॉर्ड टाइम यानी सिर्फ 11 महीने में जमीन आवंटन से लेकर प्लांट के निर्माण का काम पूरा किया है.
रिकार्ड समय में प्लांट का निर्माण पूरा करने में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का बड़ा योगदान रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण हुआ है. बिहार में पेप्सी का पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के साथ बिहार में आगे भी बड़ा निवेश करने का बड़ा इरादा रखते है.
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अप्रैल 2021 में बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट के लिए जमीन दी गई थी. जिसेक बाद पिछले महीने ही प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया गया. बिहार के उद्योग क्षेत्र में न सिर्फ बड़े-बड़े निवेश के प्रस्ताव जमीन पर उतर रहे हैं बल्कि रिकॉर्ड समय में औद्योगिक ईकाईयां स्थापित हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उद्योग क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल करेगा.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel